यही से करे मैहर वाली माँ देवी का दर्शन, नहीं करे माता को Ignore, सिर्फ एक क्लिक करके करे दर्शन
सतना। हिंदू नव वर्ष के साथ ही आज से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो गया है। इन 9 दिनों में देवी मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ेगा। मैहर में मां शारदा देवी मंदिर में भी लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। जिसकी शुरुआत आज से हो गई है। सुबह से ही शारदा भवानी के मंदिर में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। दूर-दराज से श्रद्धालु देर रात से ही मंदिर पहुंचना शुरू हो गए थे। अलसुबह मां की भव्य आरती हुई। इसके बाद से दरबार आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है।
इस बाद भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए मां शारदा प्रबंध समिति ने व्यापक तैयारी की है, वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आज पहले दिन बैठकी के साथ ही मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी।
2 एएसपी के साथ 8 जवान तैनात मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के साथ ही बाहर से आने वाली फोर्स को मिलाकर 800 से 1 हजार जवान तैनात किए गए है, जो 10 दिनों तक दो शिफ्ट में डयूटी करेंगे। संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी रहेंगे। उनका साथ देने के लिए 1 एडिशनल एसपी की सेवाएं पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा 4 डीएसपी, 6वीं बटालियन जबलपुर और 9वीं बटालियन रीवा से एसएफ की 1-1 कंपनी व 250 का फोर्स तैनात रहेगा। मेला क्षेत्र में बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को भी तैनात किया गया है।
160 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी मंदिर प्रबंधन समिति और पुलिस के 160 सीसीटीवी कैमरों से मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। मेला क्षेत्र को 8 जोन और 24 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। बच्चों के अपहरण की वारदातों को देखते हुए एसपी रियाज इकबाल ने 5 महिला सब इंस्पेक्टरों के नेतृत्व में पैदल पेट्रोलिंग टीमों का गठन किया है, जो पूरे मेला क्षेत्र में भ्रमण कर बच्चों और महिलाओं पर नजर रखेंगी। एक टीम सीसीटीवी कंट्रोल रूम में भी तैनात की जाएगी।