- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- दुनियाभर में ठप्प होने...
दुनियाभर में ठप्प होने के बाद वापस से शुरू हुआ #Youtube
नई दिल्ली: दुनियाभर में कई यूजर्स के लिए यूट्यूब बंद पड़ गया है। बहुत से लोग जो वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें ‘500 Internal Server Error’ मैसेज या फिर ‘503 Network Error’ मैसेज नजर आ रहा है। कंपनी इस सस्मया को ध्यान में रखते हुए इसे जल्द से जल्द हल करने की कोशिश कर रही है। ट्विटर पर जारी किए गए अपने एक बयान में यूट्यूब ने लिखा, 'यूट्यूब, यूट्यूब टीवी और यूट्यूब म्यूजिक की समस्या के बारे में जानकारी देने के लिए धन्यवाद। हम इस समस्या को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। आपको हुई किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।'
भारत समेत दुनियाभर में मौजूद यूट्यूब यूजर्स ने ट्विटर पर इस समस्या को साझा किया है। यूजर्स ने बताया कि यूट्यूब एक्सेस करने में उन्हें एरर मैसेज नजर आ रहा है। उन्हें ये समस्या कोई वीडियो देखने, अपलोड करने और लॉग इन करने में भी हो रही है। कई यूजर्स ने बताया कि ये समस्या एप पर भी आ रही है।
इससे पहले पिछले महीने फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के क्रैश होने की खबर आई थी। फेसबुक व्हाट्सएप औ इंस्टाग्राम के क्रैश होने की ज्यादातर रिपोर्ट्स नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और नॉर्थ अफ्रिका से आईं थी। वहीं कई यूजर्स यूट्यूब डाउन होने पर इसे ट्रोल भी कर रहे हैं। ट्विटर पर यूट्यूब डाउन होने के तमाम मीम शेयर किए जा रहे हैं।
हालांकि कंपनी ने इस समस्या को ठीक कर लिया है। अब यूट्यूब पहले की तरह ही काम कर रहा है। अभी ये बात साफ नहीं हो पाई है कि ये समस्या किस वजह से हुई थी।