टेक और गैजेट्स

इस कम्पनी ने लांच किया 18 GB रैम और 1 TB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

इस कम्पनी ने लांच किया 18 GB  रैम और 1 TB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
x
ZTE Axon 40 Ultra : ZTE कम्पनी ने Axon 40 Ultra के नए एडिशन को लांच कर दिया है।

ZTE Axon 40 Ultra Aerospace Edition : फ्लैगशिप स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ZTE ने Axon 40 सीरीज के स्मार्टफोन ZTE Axon 40 Ultra के नए एडिशन को लांच कर दिया है। इस एडिशन का नाम ZTE Axon 40 Ultra Aerospace Edition है। यह स्मार्टफोन इतने धांसू फीचर्स के लांच हुआ है, जिसे देखकर एक बार लैपटॉप के फीचर्स भी फीके लगेंगे। कम्पनी ने इस स्मार्टफोन को ग्लोबली लांच कर दिया है। ZTE Axon 40 Ultra Aerospace Edition की कीमत क्या है?, व इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन क्या होने वाले हैं? इन सभी प्रश्नों के उत्तर हम आपको देने वाले हैं।

ZTE Axon 40 Ultra Aerospace Edition Specifications

  • ZTE Axon 40 Ultra Display : 6.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले 1116x2480 पिक्सल रिजोल्यूशन व 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट दिया गया है।
  • ZTE Axon 40 Ultra Chipset : यह स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर आधारित है, जिसमें क्वालकम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है।
  • ZTE Axon 40 Ultra Ram And Storage : इस डिवाइस में 18 जीबी तक की रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज मिल जाती है।
  • ZTE Axon 40 Ultra Camera : फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप दिया गया है, जो की 64+64+64 मेगापिक्सल के हैं. वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमेरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन पर 8K रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।
  • ZTE Axon 40 Ultra Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 80 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।
  • ZTE Axon 40 Ultra Price : चीन में इसके 18 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 7,700 है, जो की भारत के लगभग 88,000 रूपए होते हैं।
  • ZTE Axon 40 Ultra Colour : इस स्मार्टफोन को सिंगल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Next Story