- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Good News: अब कभी खत्म...
Good News: अब कभी खत्म नहीं होगा डेटा, जानिए इन कंपनियों के जबरदस्त प्लान्स के बारे में..
Best Broadband Plans In India: लॉकडाउन में अपनों से मिलने के लिए इंटरनेट डेटा ने ही साथ दिया। आज के समय इंटरनेट डेटा के बिना लोगों का गुजारा नहीं हो सकता। एंटरटेनमेंट चाहिए हो या work-from-home करना हो या फिर ऑनलाइन पेमेंट जैसे कई काम करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है। लेकिन कई बार प्लांस डेली लिमिट के साथ आते हैं। ब्रॉडबैंड प्लांस ने भी एफयूपी लिमिट (FUP Limit) होती है। पर कुछ कंपनियों के ब्रांड बैंड प्लान्स ऐसे हैं, जिनमें डाटा खत्म ही नहीं होता है। आइए जानते हैं इन कंपनियों के प्लांस के बारे में।
ये है कंपनियां
इस समय ब्रॉडबैंड बाजार में जिओ के अलावा बीएसएनल और एयरटेल का दबदबा है। यह कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए ढेर सारे ब्रॉडबैंड प्लान्स पेश करती रहती है। मगर देश में और भी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स हैं। जिनमें नेटप्लस, कनेक्ट और एक्साइटल शामिल है। यह कंपनियां ब्रॉडबैंड की अच्छी सर्विस देती हैं।
एक्साइटल (Excitel Broadband Plan)
Excitel Broadplan Plan: यह कंपनी 100mbps, 200mbps और 300mbps इंटरनेट स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान पेश कर रही है। इसका 100mbps वाला प्लान सबसे सस्ता है। एक्साइटल के 100 एमबीपीएस वाले प्लान के लिए आपको ₹699 देने होंगे। यह प्लान 1 महीने के लिए वैलिड रहता है।
कनेक्ट (Connect Broadband Plan)
Connect Broadband Plan: यह एक लोकप्रिय ब्राॅडबैंड कंपनी है। यह भारत के उत्तरी राज्य में पंजाब, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर में उपस्थित है। इन राज्यों में यह कंपनी एफटीएच कनेक्शन सेवा दे रही है। यह कंपनी 40 एमबीपीएस वाला प्लान ₹499 में दे रही है। जो इस कंपनी का सबसे सस्ता प्लान है। पूरी तरह से अनलिमिटेड डेटा वाले इस प्लान में ग्राहकों को असीमित लोकल और एसटीडी कॉल की सेवाएं भी दी जा रही है।
नेटप्लस (Netplus Broadband Plan)
Netplus broadband palns: यह एक इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। इस कंपनी की सेवाएं उत्तर भारत के 7 राज्यों में उपस्थित है। नेटप्लस 1GB तक की इंटरनेट स्पीड वाले प्लांस की पेशकश करती है। इस कंपनी का सबसे सस्ता प्लान ₹499 प्रतिमाह वाला है। उसमें 400 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड मिलती है। यह प्लान एकदम अनलिमिटेड है। इस प्लान में आपको कॉलिंग का फायदा भी प्राप्त होगा।
नेटप्लस की पेशकश के तहत डेटा अनलिमिटेड होता है। इन पर एफयुपी लिमिट भी नहीं है। लेकिन, यह बेनिफिट महंगे प्लान के साथ ही आते हैं।
अन्य प्लान
यही प्लान आपको 3 महीने, 4 महीने, 6 महीने, 9 महीने और 12 महीने के लिए भी मिल सकता है। इसके लिए मासिक खर्च क्रमशः ₹565, ₹508, ₹490, ₹424 और ₹399 होगा। यदि आप 12 महीने का प्लान एक साथ लेते हैं तो आपको केवल ₹399 महीने का खर्च आएगा। लेकिन, 9 महीने का प्लान केवल नए ग्राहकों के लिए है। इस कंपनी के सारे प्लान अनलिमिटेड हैं। इस पर कोई डाटा लिमिट नहीं है।