टेक और गैजेट्स

जनवरी 2022 में Xiaomi लांच करेगा सबसे फास्ट चार्ज होने वाला फोन, मात्र 15 मिनट में होगी बैटरी फुल

Ayush Anand
30 Dec 2021 1:16 PM IST
जनवरी 2022 में Xiaomi लांच करेगा सबसे फास्ट चार्ज होने वाला फोन, मात्र 15 मिनट में होगी बैटरी फुल
x
Xiaomi लांच करेगा भारत में सबसे फास्ट चार्ज होने वाला स्मार्ट फोन

भारत की सफल स्मार्टफोन कंपनियों में शुमार, शाओमी (Xiaomi) भारत की एक लीडिंग मोबाइल कंपनी है जिसने बहुत कम वक्त में ही भारत के मोबाइल बाजार में अपना वर्चस्व स्थापित कर लिया है। Xiaomi अपनी स्मार्टफोन में अपडेट्स लगातार कर कर युवाओं में पहली पसंद बन चुका है।

नए साल में भी शाओमी एक धमाकेदार फोन के साथ अपने ग्राहकों को आकर्षित करना चाहता है जिसमें सबसे अधिक बैटरी बैकअप दी जाएगी। सूत्रों से पता चलता है कि शाओमी एक दमदार बैटरी वाला फोन भारतीय बाजार में जनवरी में लॉन्च करने वाला है जो मात्र 15 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगा और इसके साथ ही उसमें कई अपडेटेड फीचर्स भी शामिल होंगे।

शाओमी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट डाल कर इस बात की पुष्टि की है कि शाओमी 6 जनवरी को भारत की सबसे कम समय में चार्ज होने वाली मोबाइल फोन लांच करेगा जिसका नाम शाओमी 8i हाइपरचार्ज होगा और यह फोन शाओमी के लेटेस्ट फोन Redmi note 11pro और Redmi note 11pro+ का अपडेटेड वर्जन होगा।

यह स्मार्टफोन सबसे तेज चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है जिसके साथ 120 वाट की फास्ट चार्ज दिया गया है इससे पहले शाओमी ने अपने MI i11 ultra को लॉन्च किया था जिसमे 67Wat का फास्ट चार्जिंग था।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 HZ है। शाओमी 11I हाइपर चार्ज में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस और पंच होल कटआउट भी दिया है जो इसके स्क्रीन को मजबूत बनाता है कैमरे की बात करें तो शाओमी 8I हाइपरचार्ज में संभावना है कि ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 108 एमपी प्रायमरी कैमरा, 8mp अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 एमपी डेप्थ सेंसर होगा जबकि सेल्फी कैमरा 16mp के साथ शाओमी 11i हाइपरचार्ज बाजार में दस्तक देगी।

Next Story