टेक और गैजेट्स

Xiaomi Book Air 13 : शाओमी ने लांच किया अब तक का सबसे पतला और सबसे बेहतरीन डिजाइन वाला लैपटॉप, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Book Air 13 : शाओमी ने लांच किया अब तक का सबसे पतला और सबसे बेहतरीन डिजाइन वाला लैपटॉप, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
x
Xiaomi Book Air 13 Specifications And Features : शाओमी ने अपना लेटेस्ट लैपटॉप लांच करने की घोषणा कर दी है, जिसके स्पेसिफिकेशन्स इस प्रकार से हैं।

Xiaomi Book Air 13 Specifications And Features In Hindi : स्मार्टफोन और लैपटॉप निर्माता कम्पनी Xiomi ने अपना लेटेस्ट लैपटॉप लांच किया है, जिसे की अभी चीन में ही लांच किया गया है। इस लैपटॉप की घोषणा शाओमी ने रेडमी नोट 12 की सीरीज के लांच के दौरान ही किया है। Xiaomi Book Air 13 के डिजाइन को अब तक का सबसे पतला डिजाइन कहा जा रहा है. तो आइये जानते हैं Xiaomi Book Air 13 Specifications And Features क्या हैं।

Xiaomi Book Air 13 Specifications And Features

Xiaomi Book Air 13 Display : शाओमी के इस लेटेस्ट लैपटॉप में 13.3 इंच की ओलेड डिस्प्ले दी गई है। जो की 60 hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Xiaomi Book Air 13 Design And Body : यह लैपटॉप एल्युमिनियम एलॉय और CNC इंटीग्रेटेड कार्विंग से लैस है, यह काफी ज्यादा हल्का है जिसका वजन मात्र 1.2 kg है जो की अब तक का सबसे हल्का लैपटॉप है. डिजाइन देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है।

Xiaomi Book Air 13 Processor : Xiaomi Book Air 13 में 12 th जेनरेशन का i7 चिपसेट दिया गया है।

Xiaomi Book Air 13 Ram And Storage : 16 जीबी की LPDDR5 रैम के साथ 521gb SSD स्टोरेज के साथ आता है।

Xiaomi Book Air 13 Battery : बात करें इस लैपटॉप के बैटरी की टॉप इसमें 58.3WHr बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 65w की फ़ास्ट चार्जिंग दी गई है।

Xiaomi Book Air 13 Software : विंडोज 11 OS के साथ आउट ऑफ़ द बॉक्स मिल जाता है।

Xiaomi Book Air 13 Price : इस लैपटॉप के i5 वेरिएंट की कीमत 56,883 रुपये व i7 मॉडल की कीमत 63,716 रुपये है।

Xiaomi Book Air 13 Color Variants : यह लैपटॉप वाइट कलर के साथ आता है जो की काफी ज्यादा प्रीमियम लगता है।

Next Story