टेक और गैजेट्स

Xiaomi 13 Lite : शाओमी लांच करेगा अपना हाईटेक स्मार्टफोन, महिलाओं के लिए खास फ़ोन

Xiaomi 13 Lite : शाओमी लांच करेगा अपना हाईटेक स्मार्टफोन, महिलाओं के लिए खास फ़ोन
x
Xiaomi 13 Lite Specifications And Features : शाओमी जल्द ही अपना एक हाईटेक स्मार्टफोन मार्केट में लांच कर सकता है, जिसपर अभी काम जारी है।

Xiaomi 13 Lite Specifications And Features : शाओमी कम्पनी अब बाजार में अपने सबसे हाईटेक स्मार्टफोन को लांच करने जा रही, जो की महिलाओं को विशेष पसंद आ सकता है, और उसे देखकर वे आईफोन को भी भुला सकती हैं, क्योंकि इसका डिजाइन वुमन सेंट्रिक है. यह स्मार्टफोन अपने खूबसूरत डिजाइन के साथ ही काफी ज्यादा पर्फोमन्स स्मार्टफोन भी होने वाला है। अपने इस लेटेस्ट अपकमिंग स्मार्टफोन को शाओमी Xiaomi 13 Lite नाम दे सकता है, जो की Xiaomi Civi 2 का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

Xiaomi 13 Lite Specifications

Xiaomi 13 Lite Display

इस स्मार्टफोन में 120 hz रिफ्रेश रेट वाला फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है।

Xiaomi 13 Lite Processor

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। जो की जबरजस्त परफॉर्मन्स प्रदान करता है।

Xiaomi 13 Lite Ram And Storage

12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा।

Xiaomi 13 Lite Camera

कैमेरा की बात करें तो बैकपैनल पर ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 20MP Sony IMX376K अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो यूनिट शामिल है.

वहीं सेल्फी के फ्रंट में 32 mp के डबल सेल्फी कैमेरा दिए गए हैं।

Xiaomi 13 Lite Battery

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4500 mah की बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 67 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Xiaomi 13 Lite Price

कीमत की बात करें तो भारत में इसकी कीमत 31,990 रूपए के करीब लॉन्चिंग प्राइस होने वाली है। यह दो कलर्स ब्लैक एंड गोल्ड में लांच हो सकता है।

Next Story