- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- 15 मार्च को धमाल मचाने...
15 मार्च को धमाल मचाने आ रहा Xiaomi 12, Triple Camera Setup के साथ मिलेगा Separate Sensor
Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 12 Series को लॉन्च करने वाला है। Xiaomi 12 एक Flagship Smartphone होगा इस सीरीज को ग्लोबल मार्केट में 15 मार्च को लांच किया जाएगा। आपको बता दें कि चीन में शाओमी 12 सीरीज के दो स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च हो चुके हैं जिनमे शाओमी 12 और शाओमी 12 प्रो शामिल है। शाओमी ने शाओमी 12 सीरीज में कई सारे आकर्षक फीचर्स दिए हैं जिनमे एमोलेड डिस्प्ले, 120 HZ रिफ्रेश रेट के साथ 4,500 Mah की बैटरी दी गई है।
ये हैं शाओमी 12 के फीचर्स
-Xiaomi 12 Pro में WQHD+ सपोर्ट
-6.73-इंच E5 AMOLED डिस्प्ले
-1,500nits पीक ब्राइटनेस
-120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट
-LTPO टेक और 480Hz टच सैंपलिंग रेट है
-पैनल को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ प्रोटेक्ट किया गया है
-रेगुलर मॉडल के मुकाबले इसमें 6.28-इंच की AMOLED 120Hz स्क्रीन होती है, जिसमें 1,100nits की पीक ब्राइटनेस होती है
कैमरा फिचर्स और कीमत
शाओमी 12 में सेपरेट सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है OIS के साथ 50MP का Sony IMX766 कैमरा, 13 MP का सेकेंडरी कैमरा और 5 MP का मैक्रो सेंसर है। प्रो वर्जन में तीन 50 MP सेंसर मिलते हैं। एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर है, और दूसरा पोर्ट्रेट कैमरा है. पहला प्राइमरी सेंसर है। सेल्फी के लिए, दोनों में 32MP का सेंसर दिया गया है।
हालांकि शाओमी ने अभी यह घोषणा नहीं की है की शाओमी 12 सीरीज भारत में कब और कितनी कीमत में लांच होगी मगर जितनी कीमत चीन में है उतनी ही कीमत भारत में होने की भी संभावना है। Xiaomi 12 सीरीज चीन में CNY 3,699 की शुरुआती कीमत के साथ सेल हो रही है, जो कि भारत में लगभग 43,400 रुपये है।