- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Xiaomi ने लांच किया...
Xiaomi ने लांच किया 11T Pro 5G, जानें कीमत और फीचर्स
Xiaomi 11T Pro 5G Price: Xiaomi ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन 11T Pro 5G लांच कर दिया है. मोबाइल का डिज़ाइन काफी दमदार है और इसका कैमरा फोटोग्राफी के शौक़ीन लोगों को बहुत पसंद आने वाला है। तो बिना समय गवाएं चलिए जानते हैं इस मोबाइल की कीमत और समझते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
11T Pro 5G Price:
Xiaomi 11T Pro 5G आज भारत में लांच हो गया है, जिसकी कीमत 39,999 शुरू है। वहीं स्पेसिफिकेशन के बढ़ने से मोबाइल की कीमत भी 2 3 हज़ार बढ़ जाती है।
11T Pro 5G Features:
11T Pro 5G में 120Hz का एमोलेड डिस्प्ले और 120W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, मोबाइल का प्रोसेसर क्वालक्म स्नैपड्रगन 888 SoC पर ऑपरेट होता है, मोबाइल में हरमन कार्डन के द्वारा ट्यून किए गए स्टीरियों स्पीकर्स हैं जो डॉल्बी एटम्स को सपोर्ट करते हैं. यह मोबाइल 17 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है।
11T Pro 5G Specification:
11T Pro 5G अलग-अलग स्पेसिफिकेशन के साथ आता है, 8/128 स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 39,999 है जबकि 8/256 वाले वेरिएंट की कीमत 41,999 है वहीं 12/256 की प्राइज़ 43,999 रुपए है। मोबाइल के कलर की बात करें तो तो यह मूनलाइट व्हाइट, सेलेस्टियल मैजिक में अवेलबल है। यह मोबाइल एंड्राइड 11 में चलता है जिसमे 6.67 इंच का फूल HD+ डिस्प्ले है। मोबाइल में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है।
11T Pro 5G Camera:
मोबाइल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो F/1.75 वाइड एंगल लेंस के साथ 108mp का प्राइमरी सेंसर कैमरा है. मोबाइल में 8MP का भी अल्ट्रा वाइड कैमेरा है, जो 120 डिग्री का FOV कवर करता है। साथ ही ऑटोफोकस को सपोर्ट करने वाला 5 MP का टेलिमेक्रो शूटर कैमरा है। सेल्फी लेने के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है।