टेक और गैजेट्स

दुनिया का सबसे पतला मोबाइल Moto Edge 40, स्पेक्स, फीचर्स और कीमत जानें

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
20 May 2023 7:30 PM IST
Updated: 2023-05-20 14:01:00
दुनिया का सबसे पतला मोबाइल  Moto Edge 40, स्पेक्स, फीचर्स और कीमत जानें
x
World's Thinnest Smartphone Moto Edge 40: Motorola Edge 40 लॉन्च होने वाला है.

Motorola Edge 40 Review In Hindi: मोटोरोला दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन (The world's thinnest smartphone 2023 ) लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन का नाम है Moto Edge 40 (Motorola Edge 40). जो दिखने में किसी महंगे प्रीमियम फोन की तरह है लेकिन इसकी कीमत एक बजट फ्लैगशिप स्मार्टफोन (Budget Flagship Smartphone) जैसी है. इतना ही नहीं इस फोन में कर्व डिस्प्ले के साथ IP68 का प्रोटेक्शन मिलता है.

दुनिया का सबसे पतला मोबाइल

World's thinnest mobile 2023: Motorola Edge 40 दुनिया का सबसे पतला मोबाइल है. कंपनी ने एक टीजर निकालकर Moto Edge 40 को इंट्रोड्यूस किया है. यह फोन दिखने में काफी क्लासी है जिसके पीछे की तरफ लेदर फिनिशिंग दी गई है

Motorola Edge 40 Specifications

  • Motorola Edge 40 Display: 144Hz 3D कर्ब 6.55-इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और HDR10+ का सपोर्ट, 1200 निड्स की ब्राइटनेस
  • Motorola Edge 40 Processor: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर, आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 13
  • Motorola Edge 40 Storage: 8GB की LPDDR4X रैम और 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज
  • Motorola Edge 40 Battery: 4400mAh की बैटरी, 68W की ब्लेजिंग फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग

Motorola Edge 40 Features:

  • फोन में 14 5G बैंड, 4G, 3G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, GPS, NFC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C मिलेगा। फोन में लेदर फिनिशनिंग, कर्व डिस्प्ले, डॉल्बी डिजिटल स्टीरिओ स्पीकर्स मिलता है.
  • Is Motorola Edge 40 Waterproof: फोन को IP68 अंडरवॉटर प्रोटेक्शन सर्टिफिकेट मिला है.
  • Is Motorola Edge 40 Good For Gaming: इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर मिलता है जो बड़े गेम्स के लिए पर्याप्त है

Motorola Edge 40 Camera Features

50MP का प्रायमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड और माइक्रो विजन लेंस, वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ 32MP का कैमरा मिलता है.

Motorola Edge 40 Launch Date:

यह फोन 23 मई को लॉन्च होगा और ऑनलाइन अवेलबल होगा

Motorola Edge 40 Price In India

इस फोन की एक्सपेक्टेड प्राइज़ 27,999 रुपए बताई जा रही है

Motorola Edge 40 In EMI

बताया गया है कि आप इस फोन को 5000 रुपए की EMI में पर्चेस कर सकते हैं.



Next Story