- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- दुनिया का सबसे पतला...
दुनिया का सबसे पतला फ्लिप फोन: Motorola Razr 40 Ultra के Specs, Features और Price जानें
World's Thinnest Flip Smartphone: मोबाइल निर्माता कंपनी Motorola दुनिया का सबसे पलटा मोबाइल (World's Thinnest Flip Mobile) Motorola Razr 40 Ultra लॉन्च करने वाली है. Moto Razr 40 Ultra का टीजर भी कंपनी ने जारी कर दिया है. कंपनी ने मोबाइल लॉन्च कर दिया है और Motorola Razr 40 Ultra Price In India, Motorola Razr 40 Ultra Specifications और Motorola Razr 40 Ultra Features के साथ Motorola Razr 40 Ultra Camera के बारे में बता दिया है
Motorola Razr 40 Ultra Specifications
- Motorola Razr 40 Ultra Display: Moto Razr 40 Ultra में 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.69 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले मिलता है. जिसमे 1400 निड्स का पीक ब्राइटनेस और HDR10+ का सपोर्ट है. साथ 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.6 इंच का फोन में कवर डिस्प्ले मिलता है
- Motorola Razr 40 Ultra Processor: फोन में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर मिल सकता है
- Motorola Razr 40 Ultra OS: Android 13
- Motorola Razr 40 Ultra Battery: फोन में 3800 mAh की बैटरी और साथ में 30W का चार्जर मिलता है
Motorola Razr 40 Ultra Features
यह दुनिया का सबसे पतला फ्लिप मोबाइल है. जिसमे आपको दो स्क्रीन मिलती हैं. एक मेन डिस्प्ले और एक 3.6 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले। फोन में 5G, 4G, 3G,WI-FI 6, Bluetooth, GPS, NFC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C मिलता है
Motorola Razr 40 Ultra Camera
इस फोन में 12Mp का प्राइमरी, 13Mp का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है इसके अलावा सेल्फी के लिए 32Mp का कैमरा दिया गया है
Motorola Razr 40 Ultra Price
इंडिया में इस मोबाइल की कीमत 66 हजार रुपए हो सकती है