- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Withdraw cash without...
Withdraw cash without ATM card: बिना कार्ड के भी निकलतें हैं एटीएम से पैसे, जानिए प्रोसेस
ATM
How to withdraw cash from ATM without card in hindi: आज के इस डिजिटल युग में सब कुछ आसानी से फोन पड़ हो जाता है। टेक्नोलॉजी की वजह से हम आज घर बैठे ही किसी को भी और कहीं भी पैसे भेज सकते हैं वह भी बिना बैंक गए हुए।
मगर सारी सुविधाओं के बाद भी हमारे साथ में नकद कैश होना आवश्यक है। कई बार ऐसा होता है कि हम इमरजेंसी में होते हैं और हमें कैश की जरूरत पड़ती है, तो हम बैंक में जाकर पैसे निकालने वाले फॉर्म को भर कर कैसे निकालते हैं या हम एटीएम से कैश निकाल लेते हैं परंतु कभी कभी यूं भी होता है कि हम बैंक नहीं जा पाते और एटीएम जाकर भी पैसे नहीं निकाल पाते हैं क्योंकि अपना डेबिट कार्ड कहीं छोड़ चुके होते हैं लेकिन अब आप को इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं अब अगर आपके पास डेबिट कार्ड ना भी हो तो भी अपने फोन की मदद से आप एटीएम से कैश निकाल सकते हैं।
"योनो" (Yono App) की मदद से निकालें कैश
एसबीआई ने एक ऐप जारी किया है जिसका नाम "योनो" (Yono App) है। योनो की मदद से आप अब बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे। इसके साथ ही आप आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) से भी बिना कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं सिर्फ यो नो ऐप की मदद से।
आप एटीएम से कैश निकालने जाते हैं मगर आप अपना डेबिट कार्ड घर पर भूल आए हैं तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है योनो ऐप की मदद से अब आप एटीएम से पैसे बिना डेबिट कार्ड के निकाल सकेंगे इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में एसबीआई या योनो ऐप इंस्टॉल करना होगा और इस ऐप के जरिए आप देश के किसी भी एटीएम से बिना कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं। इस सेवा से आप कम से कम 500 रुपए और अधिकतम ₹10,000 तक एटीएम से निकाल सकते हैं।
इन 7 स्टेप्स से निकाले बिना कार्ड के एटीएम से पैसे:
1. अपने फोन में योनो ऐप (Yono App) डॉउनलोड करके उसमें लॉग इन करें
2. योनो ऐप (Yono App) पर जाकर होम पेज ओपन करें और योनो कैश के ऑप्शन को चुनें
3. इसके बाद योनो कैश में एटीएम वाले सेक्शन पर क्लिक करते हुए, उसमें जितना पैसा निकालना है भर दें
4. अब आपको इसमें 6 अंकों का एक पिन बनाना होगा.
5. यह पिन आपके योनो कैश ट्रांजैक्शन नंबर पर आ जाएगा, इसके बाद एटीएम पर योनो कैश के विकल्प पर क्लिक करें
6. इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको 6 अंकों का पिन डालना होगा (जिसे आपने ही पहले बनाया था)
7. जैसे ही यह प्रोसेस कम्पलीट होगा, आपको कैश मिल जाएगा.
Article: Ayush Anand