- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Wings Phantom 550: 45...
Wings Phantom 550: 45 घंटे की प्लेबैक टाइमिंग के साथ सबसे दमदार और स्टाइलिश गेमिंग इयर बड्स, इतनी कम कीमत पर
Wings Phantom 550 TWS Specifications And Feetures In Hindi: ईयर बड्स निर्माता कंपनी विंग्स ने हाल ही अपने नए ईयर बड्स फैंटम 550 (Wings Phantom 550) को लांच कर दिया है, लांच के बाद से ये गेमिंग बड्स (Gaming Buds) आउट ऑफ़ स्टॉक हो जाता है. विंग्स एक गेमिंग एसेसरीज बनाने वाली कम्पनी है, जो की काफी सस्ते में गजब के प्रोडक्ट लांच करती है.
Wing Phantom 550 Specifications
यह 500 MAH की बैटरी के साथ आता है जो की बड्स और केस के साथ 45 घंटे की प्लेबैक टाइमिंग (Wings Phantom 550 Playback Timing) प्रदान करता है, यह ब्लूटूथ 5.3 को सपोर्ट करता है, जो की 15 मीटर तक कनेक्ट रह सकता है.
यह एक घंटे में Full चार्ज भी हो जाता है, इसे स्पेशली गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है, और इसमें आपको बहुत ही कम लेटेंसी देखने को मिलती है इसमें 50 ms की लो लेटेंसी दी गयी है. ट्रू Bold बेस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है. जो की बढ़िया क्वालिटी का साउंड प्रदान करता है और आपके म्यूजिक एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाते हैं. wing फैंटम 550 को आईपीएक्स 5 की रेटिंग दी गई है. यह चार कलर वेरिएंट में आता है.
Wing Phantom 550 Features
यह ईयर बड इस प्राइस रेंज में काफी सारे शानदार फीचर के साथ आता है, यह पूरी तरह टच फीचर पर काम करता है. साथ ही इसमें असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिल जाता है.
इस टीडब्लूएस का प्राइस इस टाइम अमेज़न और फ्लिपकार्ट में मात्र 999 रूपए है (Wing Phantom Pro Price). जो की बाद में 1500 रूपए या उससे अधिक सेलिंग प्राइस हो जायेगा.
Wings Phantom Pro Pros And Cons
Phantom 550 में काफी दमदार बेस मिल जाते हैं, जिसकी साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है. इसमें जलने वाली लाइट काफी ज्यादा बिंदास लगती हैं. अगर इसमें कमी की बात की जाये तो बस इतनी है की इसके माइक से उतनी अच्छी और clear आवाज नहीं आती है या कहें की माइक का साउंड थोड़ा धीमा है. इस कीमत Best Gaming Earbuds Under 1000 है.
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher