टेक और गैजेट्स

WhatsApp Latest Features: व्हाट्सऐप के नए फीचर्स जानकर आपको मजा आ जाएगा

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
23 March 2023 12:30 PM
Updated: 23 March 2023 12:31 PM
WhatsApp Latest Features: व्हाट्सऐप के नए फीचर्स जानकर आपको मजा आ जाएगा
x
WhatsApp Latest Features: व्हाट्सऐप ने एक बार फिर से अपने फीचर्स का पिटारा खोला है और गजब के नए फीचर्स अपडेट कर दिए हैं

WhatsApp New Features: मार्च का महीना खत्म होने से पहले WhatsApp ने अपने फीचर्स का पिटारा खोल दिया है. कंपनी ने नए-नए फीचर्स अपडेट कर दिए हैं जिसके बाद यूजर्स को WhatsApp पहले से ज़्यादा मजेदार और काम में आने वाला App बन गया है. व्हाट्सऐप ने ग्रुप एडमिन को भी कई सारी पॉवर दे दी हैं. इसके अलावा भी कई तरह के यूटिलिटी फीचर्स जोड़े गए हैं.

व्हाट्सऐप के नए फीचर्स


व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन को यह अधिकार दिया गया है कि वह किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा ग्रुप में जोड़े गए यूजर को ऐड होने देता है या नहीं है. अबतक लिंक के माध्यम से कोई भी किसी ग्रुप से जुड़ जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा

मेट्रो की टिकट व्हाट्सऐप से भी बुक हो जाएगी

आप अब मेट्रो टिकट को सीधा व्हाट्सऐप से बुक कर सकते हैं. इसे फ़िलहाल बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और पुणे में शुरू किया गया है.

ट्विटर लिंक प्रिव्यू


अभी जब भी आप कोई ट्वीट शेयर करते हैं तो उसका प्रीव्यू उपलब्ध होगा या नहीं, इसको लेकर उलझन होती है. आने वाले अपडेट के बाद ऐसा नहीं होगा. अगर प्रीव्यू उपलब्ध हुआ तो पहले ही पता चल जाएगा.

Next Story