- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- क्या है Google का...
क्या है Google का Passkeys? जो पासवर्ड बनाने और याद रखने के झंझट से छुटाकरा दिला देगा
What is Google's Passkeys: आपके-हमारे और इंटरनेट की दुनिया से पासवर्ड वाला दौर खत्म होने वाला है. Google ने हाल में जारी बयान में कहा है- 'The beginning of the end of the password'. यानी पासवर्ड के अंत की शुरुआत हो गई है.
इंटरनेट इस्तेमाल करने वाला हर शख्स पासवर्ड से घिरा हुआ है. फेसबुक का पासवर्ड, इंस्टाग्राम का पासवर्ड, ट्विटर का पासवर्ड, ऑनलाइन बैंक पासबुक का पासवर्ड, ऑनलाइन बैंकिंग का पासवर्ड, जीमेल का पासवर्ड, UPI का पासवर्ड वगैरह-वगैरह। जिनकी मेमोरी तगड़ी है उन्हें सब याद रहता है, कुछ ऐसे होते हैं जिनके हर App का एक ही पासवर्ड होता है और कुछ ऐसे होते हैं जिन्हे हर बार अपना पासवर्ड भूल जाता है. लेकिन ये पासवर्ड वाला खेल खत्म होने वाला है.
पासवर्ड बनाने और याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी
4 मई को वर्ल्ड पासवर्ड डे था, इसी दिन गूगल ने पासवर्ड को ही खत्म कर देने का एलान कर दिया। Google ने अपने नए फीचर 'Passkeys' का एलान कर दिया। यह ऐसा फीचर है जो आपको पासवर्ड याद रखने और अलग-अलग पासवर्ड बनाने से मुक्ति देता है
क्या है गूगल पासकीस
What Is Google Passkeys: Passkeys ऐसा प्रोजेक्ट है जिसपर Google, Apple और Microsoft एकसाथ मिलकर काम कर रहे हैं. ये तीनों कंपनियां एक दूसरे की राइवल्स हैं लेकिन इस मामले में तीनों ने दोस्ती कर ली है. तीनों ने मिलकर Fast Identity Online Alliance नाम के प्रोग्राम पर काम करने के लिए समझौता किया है.
FIDO Alliance पर 2013 से ही काम शुरू हो गया था. इसका उदेश्य पासवर्ड वाली दुनिया को ही खत्म कर देना है. क्योंकी पासवर्ड है तो उसे क्रैक करने का तोड़ भी है लेकिन जब पासवर्ड ही नहीं होगा तो कोई कैसे क्रैक करेगा?
Passkeys कैसे काम करता है
How Passkeys Works: अभी हम क्या करते हैं? हर वेबसाइट और App के लिए अलग-अलग पासवर्ड बनाते हैं लेकिन Passkeys की मदद से आपका मोबाइल पासवर्ड ही अपने सभी अकाउंट्स और वेबसाइट्स का पासवर्ड बन जाएगा। जैसे आपके फोन का स्क्रीन लॉक, फिंगर प्रिंट लॉक या पिन लॉक ही आपका यूनिवर्सल पासवर्ड बन जाएगा।
क्या पासवर्ड खत्म हो जाएगा?
पासवर्ड खत्म न हो मगर पासवर्ड्स खत्म हो जाएंगे यानी आप एक पासवर्ड से अपने सभी अकाउंट्स ऑपरेट कर सकेंगे। गूगल तो कहता है कि शायद अगले साल तक आपको एक भी पासवर्ड का इस्तेमाल ना करना पड़े. वैसे PassKeys फीचर रोलऑउट हो गया है. आप चाहें तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.