- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Vivo के इस स्मार्टफोन...
Vivo के इस स्मार्टफोन के फीचर्स हुए लीक, स्पेसिफिकेशन्स जानकर कहेंगे कब लांच करवा रहे हो
Vivo Y76s Specifications And Features In Hindi : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो ने अपना लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन Vivo Y01A को थाईलैंड में लांच कर दिया है। लेकिन इसके साथ ही इस वीवो कम्पनी 25000 रूपए की कीमत के अंदर आने वाले स्मार्टफोन Vivo Y76s पर भी काम कर रही है, जिसकी संभावित जानकारियां लीक हो गई हैं. इसकी सूचना एक चाइनीज टेलिकॉम वेबसाइट द्वारा दी गई है। अतः उसके आधार पर ही हम आपको इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में बताने जा रहें हैं (Vivo Y76s Specifications And Features)।
Vivo Y76s Specifications
Vivo Y76s Display : 6.58 इंच का फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले और वॉटरड्रॉप नॉच होगा। यह स्मार्टफोन कर्व्ड बैक और फ्रेम के साथ आने वाला है। इसका बैकसाइड पैनल पॉलीकार्बोनेट का बना होगा।
Vivo Y76s Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 SoC का चिपसेट दिया जायेगा।
Vivo Y76s Ram And Storage : इस स्मार्टफोन पर 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है।
Vivo Y76s Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमेरा सेटअप दिया जायेगा। जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का व सेकंडरी लेंस 2mp का होने वाला है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमेरा होगा।
Vivo Y76s Battery : 4100mAh की बैटरी मिल सकती है जिसे चार्ज करने के लिए 30W की फास्टचार्जिंग मिल सकती है।
Vivo Y76s Price In India : यह स्मार्टफोन लगभग 25,400 रूपए की कीमत में लांच हो सकता है।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher