टेक और गैजेट्स

8GB RAM के साथ Vivo Y73 हुआ लॉन्च, जानिए Specifications, कीमत

Ankit Neelam Dubey
10 Jun 2021 9:33 PM IST
8GB RAM के साथ Vivo Y73 हुआ लॉन्च, जानिए Specifications, कीमत
x
Vivo Y73 with 8GB RAM launched, know specifications, price | Vivo ने भारत में अपनी Y सीरीज में Vivo Y73 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन MediaTek Helio G95 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और Vivo Y73 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। Vivo Y73 डायमंड फ्लेयर और रोमन ब्लैक के दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

Vivo ने भारत में अपनी Y सीरीज में Vivo Y73 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन MediaTek Helio G95 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और Vivo Y73 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। Vivo Y73 डायमंड फ्लेयर और रोमन ब्लैक के दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

VIVO_Y73

Vivo Y73 कीमत और ऑफर्स

Vivo Y73 की कीमत 20,990 रुपये है और यह Vivo इंडिया के ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट, PayTM, TataCliq, बजाज EMI स्टोर और कंपनी के पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। Vivo कोटक महिंद्रा के ग्राहकों और HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए ₹1,000 तक का कैशबैक दे रहा है।

Vivo Y73 Specifications:

डिस्प्ले

Vivo Y73 में 6.44-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन MediaTek Helio G95 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन की RAM 3GB तक बढ़ाई भी जा सकती है। Vivo Y73 में 4,000mAh की बैटरी भी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरा

Vivo Y73 में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का बोकेह सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए, स्मार्टफोन में फ्रंट फोकस के साथ 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके कुछ कैमरा फीचर्स में नाइट मोड, पोर्ट्रेट लाइट इफेक्ट, वीडियो फेस ब्यूटी, डुअल-व्यू वीडियो, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और आई ऑटोफोकस शामिल हैं।

Vivo Y73 के कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5.0, 4जी एलटीई, वाई-फाई 2.4गीगाहर्ट्ज, 5गीगाहर्ट्ज, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

Vivo के स्मार्टफोन खरीदने के लिए क्लिक करे

Next Story