- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- 6000mAh बैटरी के साथ...
6000mAh बैटरी के साथ लांच गया Vivo Y38 5G
Vivo y38 5g review, vivo y38 5g launch date in india, vivo v30e, vivo y78t 5g: Vivo Y38 5G नाम से लॉन्च किया गया है। इसमें ब्रांड ने 6000mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा ,120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट, 8GB रैम जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। ये डिवाइस Vivo Y200i 5G के समान ही दिखता है। इसे सिगंल कॉन्फिगरेशन और दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया हैं।
Vivo y38 5g price, vivo y38 price, vivo y38 5g price in india, vivo y38 price in india
ivo Y38 5G स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। वीवो की ताइवान वेबसाइट पर डिवाइस सभी स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्टेड है, लेकिन इसकी कीमत अभी आना बाकी है।
Vivo Y38 5G Specifications
Vivo Y38 5G में 6.68 इंच का IPS LCD पैनल दिया गया है।
यह फोन HD+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है जो कि 1612 x 720 पिक्सल का है।
फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
यह 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
प्रोसेसिंग के लिए फोन में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट लगा है।
कंपनी ने इसके साथ 8 जीबी रैम, 256 जीबी की स्टोरेज पेअर की है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। फोन में साउंड के लिए डुअल स्पीकर लगे हैं।