- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Vivo करने जा रहा है...
Vivo करने जा रहा है अपने पावरफुल स्मार्टफोन को साइलेंट लांच, जानें क्या है खास
Vivo V2156FA Specifications And Review In Hindi : हैंडसेट निर्माता कम्पनी वीवो अपना एक अनोखा स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। क्योंकि चाइना में V2156FA नाम से कम्पनी ने एक डिवाइस का नाम रजिस्टर्ड करवाया था। जिसके कुछ दिनों बाद ही इसकी डिजाइन और फीचर्स भी लीक हो गईं हैं। जिसके बारे में हम आपको सारी जानकारी देने वाले हैं;
वीवो अपनी बेहतरीन कैमरा टेक्नोलॉजी और स्मार्टफोन के साथ ही यूनिक और फ्यूचरिस्टिक एक्सपेरिमेंट करने के लिए जाना जाता है, देखना यह होगा की यह स्मार्टफोन किन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फ़ोन के विषय में लीक हुई सूचनाएं इस प्रकार से हैं।
Vivo V2156FA Specifications
Vivo V2156FA Display : 6.58-इंच का डिस्प्ले होगा जिसका रिजॉल्यूशन 2408 x 1080 पिक्सल (FHD +) होगा. जिसमें TFT LCD पैनल होगा.
Vivo V2156FA Processor : फोन 2.2GHz CPU वाले चिपसेट द्वारा संचालित होगा. जिसका अभी खुलाशा नहीं हो पाया है।
Vivo V2156FA Camera : 50+8 mp का डुअल रीयर कमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही सेल्फी के लिए 8 mp का स्नैपर दिया गया है।
Vivo V2156FA Ram And Storage : यह स्मार्टफोन 6GB/8GB/12GB रैम और 128GB/256GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध होगा।
Vivo V2156FA Battery : फोन को पावर देने के लिए 4,005mAh की बैटरी दी गई है।
Vivo V2156FA Features : यह स्मार्टफोन 5जी स्मार्टफोन होगा जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर को अंडर-डिस्प्ले दिया गया है।
Vivo V2156FA Price : हालांकि इस स्मार्टफोन की कीमत का भी खुलाशा नहीं हुआ है, लेकिन अगर यह भारत में लांच होता है तो इसकी कीमत 12000 रूपए के अंदर ही होगी।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher