टेक और गैजेट्स

VI Recharge Plan: Jio-Airtel के बाद VI ने भी बढ़ाए मोबाइल टैरिफ: 20% तक महंगे हुए रिचार्ज प्लान, 4 जुलाई से लागू होंगी नई दरें

After Jio-Airtel, VI also increased mobile tariffs
x

After Jio-Airtel, VI also increased mobile tariffs

VI Recharge Plan 2024, VI New Recharge Plan 2024: देश के तीसरे सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन-आइडिया (VI) ने शुक्रवार को अपने मोबाइल टैरिफ में 20% तक की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।

VI Recharge Plan 2024, VI Recharge Plan : देश के तीसरे सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन-आइडिया (VI) ने शुक्रवार को अपने मोबाइल टैरिफ में 20% तक की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। यह बढ़ोतरी 4 जुलाई से लागू होगी।

VI ने बढ़ोतरी के पीछे बढ़ती लागत और बेहतर सेवाएं प्रदान करने का हवाला दिया है। कंपनी का कहना है कि वह अपने ग्राहकों को बेहतर नेटवर्क और बेहतर कॉलिंग अनुभव प्रदान करने के लिए लगातार निवेश कर रही है।

वोडाफोन-आईडिया (VI) के नए प्रीपेड प्लान

  • ₹179: इस प्लान की कीमत अब ₹199 होगी। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा मिलेगा।
  • ₹269: इस प्लान की कीमत अब ₹299 होगी। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा रोजाना मिलेगा।
  • ₹499: इस प्लान की कीमत अब ₹549 हो गई है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 5GB डेटा रोजाना और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  • ₹599: इस प्लान की कीमत अब ₹649 हो गई है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 10GB डेटा रोजाना और Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  • VI के 119 रुपए, 399 रुपए, 599 रुपए, 899 रुपए और 2399 रुपए वाले प्लान की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। आप कंपनी की वेबसाइट या ऐप पर जाकर नए प्लान और उनकी कीमतों की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • अन्य प्लान: कंपनी के बाकी सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में भी 10% से 20% तक की बढ़ोतरी की गई है।

Jio-Airtel ने टैरिफ में इजाफा किया था

गौरतलब है कि जियो और एयरटेल ने भी हाल ही में अपने टैरिफ में बढ़ोतरी की थी। जियो ने 27 जून को और एयरटेल ने 28 जून को अपने नए टैरिफ प्लान जारी किए थे। इन दोनों कंपनियों के नए टैरिफ 3 जुलाई से लागू होंगे। जबकि VI के बढे हुए टैरिफ की नई दरें 4 जुलाई से लागू होंगी।

Next Story