- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- UPI Lite X Full...
UPI Lite X Full Details: UPI Lite X फीचर लॉन्च, ऑनलाइन पैसे भेजे बिन नेटवर्क के, अब इतने रुपये कर पाएंगे ट्रांसफर
UPI Lite X Full Details
UPI Lite X In Hindi: RBI द्वारा समय समय पर ग्राहकों के लिए नया अपडेट जारी किया जा जाता है. इस बीच RBI ने UPI Lite X का एक फीचर्स लांच किया है. इस फीचर्स की खास बात यह हाउ की अब आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी मनी ट्रांसफर कर सकेंगे। UPI Lite की तुलना में UPI Lite X काफी ज्यादा तेजी से भागता है. साथ ही यूजर्स को बिना पिन के भी लेनदेन करने की सुविधा मिलती है.
UPI Lite X Kya Hai | What is UPI Lite X
UPI Lite X Features की मदद से इंटनेट की समस्या खत्म हो गई है. और ऑफलाइन मोड़ में पेमेंट किया जाता है. जिन इलाकों में नेटवर्क की प्रॉब्लम है. उसके बिना भी पेमेंट किया जा सकता है. वही बिन रिचार्ज के भी ये काम करेगा.
UPI Lite VS UPI Lite X
UPI Lite छोटे मोटे लेनदेन को आसानी से कर देता है. वही UPI Lite X बड़े बड़े से पेमेंट को चुटकियो में सॉल्व करने के लिए बनाया गया है. इसमें यूजर्स को यूपीआई पिन का उपयोग करके पेमेंट की सुविधा देता है.
अब अब आप #UPI के जरिए बैंकों से छोटे-छोटे कर्ज ले सकेंगे।#NPCI ने आज ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में क्रेडिट ऑन UPI लॉन्च किया #GlobalFintechFest2023 #GlobalFintechFestival @Ektaexplores pic.twitter.com/VeN3u3nCR3
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 6, 2023
UPI Lite X Payment Transfer
UPI Lite की अधिकतम सीमा 500 रुपये है। वही एक दिन में पैसे भेजने की अधिकतम सीमा 4,000 रुपये है। लेकिन UPI लाइट एक्स के लिए ऐसी कोई सीमा निर्धारित नहीं है।