- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Twitter Edit Button...
Twitter Edit Button Feature Launched: ट्विटर में एडिट बटन फीचर लॉन्च हो गया
Twitter Edit Button Feature Launched: Twitter के नए मालिक Elon Musk ने आते ही बदलाव शुरू कर दिए. जिस चीज़ को लेकर एलन मस्क और ट्विटर के बीच भसड़ मची थी उसे आखिरकार ऐड कर दिया गया. ट्विटर में अब एडिट बटन फीचर (Edit Button Feature In Twitter) को लॉन्च कर दिया गया है. इस एडिट बटन फीचर का इस्तेमाल भारतीय वेरिफाइड यूजर्स भी कर सकते हैं. इस बात की जानकारी PayTM के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने खुद ट्वीट कर दी है.
विजय ने बताया एडिट बटन फीचर शुरू हो गया
PayTM के फाउंडर ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कुछ ट्वीट किए, उन्होंने कुछ स्क्रीन शॉट भी शेयर किए और लिखा 'ये एडिटेड ट्वीट है' आप स्क्रीन शॉट में देख सकते हैं कि लिस्ट में अब Edit Tweet का ऑप्शन है.
Twitter Edit Feature:
ट्विटर एडिट फीचर्स अभी सिर्फ iOS यानी iPhone यूजर्स के लिए शुरू किया गया है. एडिटेड ट्वीट में यूजर्स को एक डिस्क्लेमर भी दिखाई जेता है जिसमे ट्वीट को एडिट करने का टाइम बताया जाता है. इसपर क्लिक करने के बाद आप Tweet Edit History भी देख सकते हैं.
How To Use Tweet Edit Button
आप अपने ट्वीट को अपलोड करने के सिर्फ 30 मिनट बाद तक एडिट कर सकते हैं. इसके बाद अब अपने ट्वीट में कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं. पब्लिश्ड ट्वीट में लेबल, टाइमस्टैम्प और एडिट ट्वीट्स आइकन जैसे आइडेंटिफायर्स हैं, जो यह बताते हैं कि ट्वीट को एडिट किया गया है। यूजर ये भी देख सकता है कि ओरिजिनल कंटेंट में क्या एडिट किया गया है.
लेकिन ये फीचर अभी सिर्फ ब्लू टिक वाले यानी वेरिफाइड यूजर्स के लिए शुरू किया गया है और टेस्टिंग मोड पर है. जल्द ही ये फीचर सभी यूजर्स के लिए ओपन हो जाएगा। गौरतलब है कि ट्विटर एडिट फीचर को लेकर यूजर्स काई सालों से डिमांड कर रहे थे. हो सकता है इसके लिए यूजर को 400 रुपए चुकाने पड़ें