टेक और गैजेट्स

35 हजार रूपए के अंदर आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन्स

35 हजार रूपए के अंदर आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन्स
x
Top 5 smartphones under 35k : अगर आप भी 35 हजार रूपए के अंदर एक बढ़ियां सा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये बेस्ट ऑप्शंस रहेंगे।

Top 5 Smartphone Under 35k : अगर आपका बजट भी 35k का है तो आप कुछ दिन रुक सकते हैं लेटेस्ट स्मार्टफोन्स के लिए. फिर भी अगर आपको Under 35k Best Smartphone की तलाश है तो हम आपके लिए- डिस्प्ले, बैटरी, प्रोसेसर, फ़ास्ट चार्जिंग के साथ फीचर्स आदि फैक्टर को ध्यान में रखकर आपको Top 5 Smartphones के बारे में बताने जा रहें हैं।

Top 5 Smartphone Under 35k

1. Samsung Galaxy S20 FE 5G

6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 120hz का है।12 MP + 8 MP + 12 MP का ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप मिलता है। 32mp का फ्रंट कैमेरा मिलता है। 4500 mah की बैटरी व स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट मिलता है। इसकी शुरूआती कीमत 32,950 रूपए है।

2. OnePlus 10R 5G

50 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप। फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का स्नैपर। 120hz का फ्लुइड अमोलेड डिस्प्ले। 5000mah बैटरी के साथ सुपरवूक चार्जिंग मिलती है। OnePlus 10R 5G Price की बात करें तो 34,999 रूपए है।

3. realme GT Neo 3 5G

इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 चिपसेट मिलता है। एमोलेड डिस्प्ले विथ 120 hz रिफ्रेश रेट। 50 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का शूटर मिलता है। realme GT Neo 3 5G स्मार्टफोन की कीमत 32,465 रूपए है।

4. iQOO 9 SE

परफॉर्मेंस ओरिएंटेड इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट देखने को मिलता है। 120hz का रिफ्रेश रेट और एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। 48 MP + 13 MP + 2 MP का ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप दिया गया है। कीमत की बात करें तो 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 33,990 रूपए है।

5. iQOO Neo 6 5G 256GB

iQOO का यह स्मार्टफोन मिडरेंज के स्मार्टफोन की सूची में अपना दबदबा कायम रखते हुए 6.62 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। 64 MP + 8 MP + 2 MP का रियर कैमेरा सेटअप मिलता है। वहीं 4700 mah की बैटरी को चार्ज करने के लिए फ़्लैश चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 32,999 रूपए है।

Next Story