Creta-Brezza को पीछे छोड़कर यह SUV बनी नवम्बर महीने के बेस्ट सेलिंग कार
November Month Best Selling Car : नवम्बर महीने के अंत के साथ ही साल का अंतिम महीना भी शुरू हो गया है। और गुजरे महीने की वाहनों की सेल्स के आकड़े भी सामने आ चुके हैं। जिसमें Maruti Suzuki Baleno की सेल्स टॉप पर है। बलेनो मारुती की ओर से आने वाली प्रीमियम हैचबैक कार है, जो की 10 लाख रूपए की कीमत के अंदर आती है। Maruti Baleno के किन Key Features और Specifications ने नवम्बर महीने की टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में ऊपर पहुंचा दिया है, Maruti Suzuki Baleno Specifications और Features के बारे में जानेंगे।
Maruti Suzuki Baleno Specifications
- Maruti Baleno Engine : 1197cc के पेट्रोल व सीएनजी इंजन के साथ आती है।
- Maruti Baleno Power : 88.50bhp की मैक्स पावर 6000rpm पर जनरेट करती है।
- Maruti Baleno Torque : 113Nm का पीक टॉर्क 4400rpm पर प्रोड्यूस करती है।
- Maruti Baleno Transmission : मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रान्समिशन के साथ आती है।
- Maruti Baleno Mileage : 22.94 kmpl का माइलेज ARAI क्लेम्ड है।
- Maruti Baleno Seating Capacity : 5 सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है।
- Maruti Baleno Boot Space : 318 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
- Maruti Baleno Fuel Tank Capacity : 37 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है।
Maruti Suzuki Baleno Features
पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, AC, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलती हैं।
Maruti Suzuki Baleno Interior-Exterior
टेकोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, लेदर स्टेयरिंग व्हील, ग्लोव कम्पार्टमेंट, डिजिटल क्लॉक, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, डुअल टोन डैशबोर्ड इंटीरियर व एडजस्टेबल हेडलाइट्स, फॉग लाइट्स फ्रंट, पावर एडजस्टेबल एक्सटेरियर रियर व्यू, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर, रियर विंडो डिफॉगर, अलॉय व्हील्स, पावर एंटेना एक्सटीरियर देखने को मिलते हैं।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher