- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- इस शेयर ने बना दिया...
इस शेयर ने बना दिया रातों-रात करोड़पति, 1 लाख हो गए सीधे 11 करोड़
कहते हैं शेयर मार्केट को जिसने बारीकियों से समझ लिया, वो रातों-रात करोड़पति बन सकता है। लेकिन जो शेयर बाजार को नहीं समझ पाया वह अपने करोड़ों गंवा भी सकता है। बाजार की उठा-पटक के बीच कई शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने निवेशकों को कंगाल बना दिया है। वहीं कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने निवेशकों को रातों-रात शानदार रिटर्न दिया है और आज भी वे करोड़ों में खेल रहे हैं।
टाटा ग्रुप के शेयर ने किया निवेशकों को मालामाल
टाटा ग्रुप के 1 शेयर ने पिछले कुछ सालों में शानदार रिटर्न दिया है। इस शेयर का नाम टाइटन है, टाटा ग्रुप के इस शेयर ने बतौर ब्रान्ड भरोसा जीतने के साथ निवेशकों को मालामाल किया है।
NSE में टाइटन की कीमत
8 मार्च 2002 को NSE में टाइटन के शेयर की कीमत 2.35 रुपए थी। वहां से बढ़कर यह शेयर 20 साल से भी कम समय में रिकॉर्ड हाइक पर पहुंच गया है। 28 फरवरी 2022 को बंद हुए कारोबारी सत्र में टाइटन का शेयर 78.10 रुपए की तेजी के साथ 2,546.55 रुपए पर पहुंच गया है। इस शेयर ने 1083 गुने से भी अधिक का रिटर्न दिया।
टाइटन शेयर के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड पर डालें नजर
यदि किसी ने इस शेयर में 8 मार्च 2002 को ₹100000 का निवेश किया होता तो आपको 42,553 शेयर मिलते। आज इस शेयर यूनिट की कीमत बढ़कर 10.83 करोड़ रुपए हो जाती। टाइटन शेयर के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इसका हाई 2,687.25 रुपए है। वहीं इसका लो-लेवल 1,400.05 रुपए है।
1000 गुने से अधिक का रिटर्न
इस कंपनी में ₹100000 लगाने वाले 10.83 करोड़ के मालिक बन गए हैं। कंपनी के शेयर ने 20 साल से भी कम समय में निवेशकों को 1000 गुने से भी अधिक का रिटर्न दिया है। Titan का मार्केट कैप फिलहाल 2.26 लाख करोड रुपए है।