- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- इस फीचर फ़ोन से करिये...
टेक और गैजेट्स
इस फीचर फ़ोन से करिये हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनीटर, कीमत सिर्फ 1,949
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:59 AM IST
x
इस फ़ोन से करिये हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनीटर, कीमत सिर्फ 1,949Lava Pulse फीचर फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। डिवाइस बिल्ट-इन
इस फ़ोन से करिये हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनीटर, कीमत सिर्फ 1,949
Lava Pulse फीचर फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। डिवाइस बिल्ट-इन हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनीटर के साथ आता है। यह इन फीचर्स के साथ आने वाला अपने सेगमेंट का पहला फीचर फोन है। लावा पल्स की मदद से यूज़र्स अपना हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर जान सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी उंगली को पिछले हिस्से पर मौज़ूद सेंसर पर रखना है। इसके अतिरिक्त फोन में 1,800 एमएएच की बैटरी है जिसके बारे में 6 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा है। फोन नंबर टॉकर फंक्शनालिटी के साथ आता है। यानी जब भी आप किसी नंबर को डायल करेंगे तो फोन आंकड़ा को बोलकर सुनाएगा।kitchen के सामान जो आप amazon पर कम दाम में खरीद सकते है
Lava Pulse price in India, sale लावा पल्स फीचर फोन को 1,949 रुपये में बेचा जाएगा। फोन को रोज़ गोल्ड रंग में लॉन्च किया गया है। यह अमेज़न, फ्लिपकार्ट और देशभर के 100 से ज़्यादा रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा। Lava Pulse specifications, features Lava Pulse में 2.4 इंच का क्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। यह डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस में 32 एमबी रैम है। स्टोरेज 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फीचर फोन में आप 100 एसएमएस और 500 फोन बुक कॉन्टेक्ट स्टोर कर पाएंगे। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, लावा पल्स में 1,800 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके बारे में 6 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा है। इस फीचर फोन का डाइमेंशन 124.5x52x12.45 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी फीचर्स में माइक्रो-यूएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और वायरलेस एफएम रेडियो शामिल हैं।इन स्मार्ट फ़ोन्स पर चल रहे है जबरजस्त ऑफर्स, पढ़िए पूरी खबर
लावा पल्स में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर है। यूज़र चाहें तो इस फोन में कुल सात भाषाओं में टाइप कर सकते हैं। ये हैं- अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगू, गुजराती और पंजाबी। Lava Pulse में आपको हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनीटर मिलेगा। यूज़र्स को पिछले हिस्से पर अपनी उंगली रखनी होगी। इसके बाद आंकड़ा स्क्रीन पर आ जाएगा। इस आकंड़े को स्टोर भी किया जा सकता है, ताकि बाद में डॉक्टर से साझा किया जा सके।27 अगस्त को लांच होगा ये धांसू फ़ोन, पढ़िए नहीं तो हो जाएगी देरी..
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, InstagramAaryan Dwivedi
Next Story