- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- भारत में 6G नेटवर्क की...
भारत में 6G नेटवर्क की टेस्टिंग शुरू होने वाली है! Bharat 6G Alliance लॉन्च
What Is Bharat 6G Alliance: देश में टेलीकॉम टेक्नोलॉजी को और आगे बढ़ाने और 6G सर्विस को विकसित करने के लिए 3 जुलाई को भारत 6G अलायंस (Bharat 6G Alliance) को लॉन्च कर दिया गया है. दिल्ली में हुए इस इवेंट में यूनियन टेलीकॉम और IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे लॉन्च किया।
आईटी मंत्री ने बताया कि गुजरात में 4 से 6 हफ़्तों के भीतर भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप प्लांट का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि- 'हम डेटा संरक्षण विधेयक के साथ तैयार हैं। उम्मीद है, हम इसे संसद के मानसून सत्र में पेश करेंगे।'
भारत 6G अलायंस
टेलीकॉम मंत्री ने कहा- आज भारत 6G अलायंस (B6GA) के नाम से संस्था तैयार की गई है. जो देश में जल्द 6G नेटवर्क (6G Network Testing In India) टेस्टिंग शुरू करने वाली है. ये संस्था डॉमेस्टिक इंडस्ट्री, अकेडमिक सेक्टर, नेशनल रिसर्च सेंटर्स और सरकार से सहायता प्राप्त संगठनों का गठबंधन है. इसके लिए अलग-अलग संस्थाओं की मदद केंद्र सरकार करेगी।
Bharat 6G Alliance के तहत नए इनोवेशंस के लिए रिसर्च और स्टार्टअप्स इकोसिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। यह मिशन दो फेज में पूरा होगा। पहले फेज में 2023-25 लगेंगे और दूसरे फेज को पूरा होने में 5 साल का वक़्त लगेगा। यानी 2030 में भारत 6G देश बन जाएगा।
IT मंत्री ने कहा- भारत 6G टेक्नोलॉजी में 200 से ज्यादा पेटेंट हासिल कर चुका है. ये अलायंस भारत को 2030 तक 6G टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग में अग्रणी योगदान देने वाला देश बना देगा। भारत आज विश्व के 3 सबसे बड़े 5G इकोसिस्टम का हिस्सा बन गया है.देश में 5G की 2.70 लाख साइट्स बन गई हैं.
6G Internet Speed Vs 5G
देश की अधिकतर जनता ने अभी 5G इंटरनेट की स्पीड को अनुभव नहीं किया है, लेकिन इस साल के अंत तक पूरे देश में 5G फ़ैल जाएगा। लेकिन 6G की स्पीड इससे काफी ज्यादा तेज होगी। 6G Internet की स्पीड 1TBPS होगी जो 5G से 100 गुना ज्यादा है. यानी आप 142 घंटे के वीडियो को सिर्फ एक सेकेंड में डाउनलोड कर पाएंगे