टेक और गैजेट्स

Techno Pova Neo 3 Review In Hindi: 7000mAh की बैटरी वाले टेक्नो पोवा निओ 3 के बारे में सब जानें

Techno Pova Neo 3 Review In Hindi: 7000mAh की बैटरी वाले टेक्नो पोवा निओ 3 के बारे में सब जानें
x
Techno Pova Neo 3 Review In Hindi: Turbo Mecha डिज़ाइन वाले Techno Pova Neo 3 में 7000 mAh की बैटरी मिलती है

Techno Pova Neo 3 Review: टेक कंपनी Techno ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Techno Pova Neo 3 को लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कम्पनी ने Turbo Mecha डिज़ाइन दिया है जो इस फोन के बैक पैनल को अट्रैक्टिव बना देता है. यह एक Budget 4G Mobile है जिसमे बड़ी बैटरी और जरूरत से ज्यादा RAM मिलती है. फोन में काफी कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो इस बजट में आने वाले मोबाइल में देखने को नहीं मिलती। आइये Techno Pova Neo 3 के बारे में डिटेल से समझते हैं

Techno Pova Neo 3 Specifications In Hindi

  • Techno Pova Neo 3 Display: फोन में 1640x720 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.82 इंच का IPS LCD HD+ पंच होल डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है और ये 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है.
  • Techno Pova Neo 3 Processor: इस मोबाइल में मीडियाटेक हीलियो G85 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है
  • Techno Pova Neo 3 OS: Techno Pova Neo 3 में लेटेस्ट Android 13 पर बेस्ड HiOS 13 मिलता है
  • Techno Pova Neo 3 Storage: फोन में कंपनी ने 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज दिया है, स्टोरेज को आप एक्सटर्नल कार्ड लगाकर बढ़ा सकते हैं.
  • Techno Pova Neo 3 Colors: मेका ब्लैक, एम्बर गोल्ड और हरीकैन ब्लू
  • Techno Pova Neo 3 Battery: फोन में 7000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कम से कम फुल यूज पर 60 घंटे तक चल सकती है. फोन के साथ 18 W का चार्जर मिलता है

Techno Pova Neo 3 Features

Techno Pova Neo 3 के बैक पैनल पर बड़ा कैमरा मॉड्यूल डुअल LED फ्लैश मिलता है. नीचे की तरफ कंपनी की ब्रांडिंग है. टेक्नो ने फोन में नया टर्बो मेका (Turbo Mecha) बेस्ड डिजाइन पर बनाया है. फोन में डुअल सिम 4G, WiFi, ब्लूटूथ, USB टाइप C, GPS, 3.5mm जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं

Techno Pova Neo 3 Camera

फोन में डुअल LED फ्लैश के साथ 16MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है और सेल्फी के लिए 8Mp का फ्रंट कैमरा मिलता है

Techno Pova Neo 3 Price

इस फोन की कीमत मात्र 14990 रुपए से शुरू होती है

Next Story