- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Sony ने दिया मौका, घर...
टेक और गैजेट्स
Sony ने दिया मौका, घर बैठे मिल सकते है 38 लाख रुपये, पढ़िए जरूरी खबर...
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:54 AM IST
x
Sony ने दिया मौका, घर बैठे मिल सकते है 38 लाख रुपये, पढ़िए जरूरी खबर...Sony ने अपने प्ले स्टेशन नेटवर्क (Play Station Network)
Sony ने दिया मौका, घर बैठे मिल सकते है 38 लाख रुपये, पढ़िए जरूरी खबर...
Sony ने अपने प्ले स्टेशन नेटवर्क (Play Station Network) और Play Station (PS4) गेमिंग कंसोल के लिए एक बग बाउंटी प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसमें डिवाइसेज या वेबसाइट में किसी खामी का पता लगाने वाले को 38 लाख रुपये दिए जाएंगे.Mitron ऐप लॉन्च के दो महीनों में Google Play पर 1 करोड़ डाउनलोड हुए
इस प्रोग्राम के तहत प्ले-स्टेशन से जुड़े डिवाइसेज या वेबसाइट में किसी खामी का पता लगाने वाले को 100 से 50 हजार डॉलर (करीब 38 लाख रुपये) दिए जाएंगे. ऐसा करने के पीछे कंपनी का मकसद है कि रिसर्चर्स बग के बारे में रिपोर्ट करें ताकि इन्हें हैक होने से पहले ही ठीक किया जा सके.Tik-Tok जैसा एप ला रहा है YouTube, एंड्राइड और आइओस के लिए टेस्टिंग चालू .. पढ़िए पूरी खबर
बग बाउंटी प्रोग्राम पेश करने वाली 3 बड़ी कंपनियां सोनी एक ऑफिशियल बग बाउंटी प्रोग्राम लॉन्च करने वाली तीन बड़ी गेमिंग कंपनियों में से आखिरी नंबर पर है. 2016 में निंटेंडो पहली लॉन्च करने वाली कंपनी थी, इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने जनवरी 2020 में अपने Xbox गेमिंग प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च किया. [signoff] सौजन्य: news18.comAaryan Dwivedi
Next Story