टेक और गैजेट्स

Smartphones With Android 14 OS: इन स्मार्टफोन में मिल रहा एंड्राइड 14, देखें लिस्ट

Smartphones With Android 14 OS: इन स्मार्टफोन में मिल रहा एंड्राइड 14, देखें लिस्ट
x
Smartphones With Android 14 OS: Android 14 Update अभी ओफिश्यली लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन कुछ स्मार्टफोन्स में मिलने लगा है

Smartphones With Android 14 OS: एंड्राइड फोन्स यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. Android Latest Update यानी Android 14 अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने वाला है. लेकिन जिन लोगों को अभी के अभी Android 14 यूज करना है तो वो कर सकते हैं. वो भी किसी थर्ड पार्टी ऐप से नहीं बल्कि डायरेक्ट Android की तरफ से. Google ने Android 14 को सबसे पहले अपने फ्लैगशिप फोन Google Pixel 7A में अपग्रेड किया है. लेकिन अब ऐसे कई स्मार्टफोन हैं जिनमे आपको एंड्राइड 14 मिल जाएगा

Android 14 Beta Program

Android 14 वाले समर्टफोन के बारे में जानने से पहले आपको ये बता दें कि गूगल ने अभी इसका बीटा प्रोगाम पेश किया है. जिसका आप इस्तेमाल तो कर सकते हैं लेकिन ऐसी कोई गारंटी नहीं होती है कि आपका फोन सही तरीके से काम करे, कहने का मतलब है कि Android 14 Beta Program में फोन हैंग हो सकता है, App अनस्टेबल हो सकते हैं. लेकिन अच्छी बात ये है कि आप चाहें तो कभी भी इस बीटा प्रोग्राम से बाहर आकर वापस Android 13 यूज कर सकते हैं.

How To Upgrade To Android 14

Google ने Pixel 7A के अलावा कुछ कंपनियों और उनके खास हैंडसेट्स के लिए ही Android 14 Beta Program पेश किया है. ये हर मोबाइल में अपग्रेड नहीं होगा बल्कि सिर्फ उन्ही में होगा जिसे गूगल ने चुना है. एक बात और बता दें जब आपको Android 14 Beta Program से बाहर आना होगा तब अपना फोन Factory Reset करना पड़ेगा

एंड्राइड 14 कैसे अपग्रेड करें

नीचे Android Developers का जो Tweet दिखाई दे रहा है उसी में एक लिंक है जहां जाकर आप अपने फोन को लेटेस्ट एंड्राइड 14 में अपग्रेड कर सकते हैं.

Smartphones With Android 14

Nothing Phone 1

मजे की बात ये है कि Android ने अपने लेटेस्ट अपग्रेड वर्जन को टेस्ट करने के लिए सबसे पहले Samsung को नहीं बल्कि नई स्मार्टफोन कंपनी Nothing Phone 1 को चुना है. अगर आपके पास Nothing Phone 1 है तो आप Android 14 का मजा ले सकते हैं.

IQOO 11

चाइनीज कंपनी IQOO 11 के यूजर्स भी ऊपर बताई गई लिंक में जाकर अपने फोन को Android 14 Beta Program से अपग्रेड कर सकते हैं

OnePlus 11

स्टॉक एंड्राइड के लिए सबसे लोकप्रीय फोन OnePlus 11 में भी आप Android 14 को अपग्रेड कर सकते हैं.

Xiaomi 13 Pro

Google ने चाइनीज कंपनी के Xiaomi 13 Pro में भी Android 14 Pro से अपग्रेड करने के लिए चुना है.

Google Pixel 7A

गूगल के लेटेस्ट स्मार्टफोन Google Pixel 7A में सबसे पहले Android 14 को अपग्रेड किया है.

वैसे इन स्मार्टफोन्स के अलावा भी कई मोबाइल हैं जिन्हे गूगल अपने Android Beta Program के लिए चुना है. लेकिन वो इंडिया में मिलते ही नहीं


Next Story