टेक और गैजेट्स

Smartphone Tracker App: स्मार्टफोन चोरी हो जाए तो कैसे ट्रेस करें? ये ऐप्स मदद कर सकते हैं

Smartphone Tracker App: स्मार्टफोन चोरी हो जाए तो कैसे ट्रेस करें? ये ऐप्स मदद कर सकते हैं
x
Smartphone Tracker App: मोबाइल चोरी होना कॉमन है और उनका दोबारा न मिलना तो और भी कॉमन है, मगर इन ऐप्स से आप अपने मोबाइल का पता लगा सकते हैं

Mobile Tracker App: स्मार्टफोन चोरी होने से दुखद और कुछ नहीं होता, इंसान सिर्फ प्रार्थना करता है कि प्लीज मेरा मोबाइल वापस मिल जाए. यहां तक की कुछ देर के लिए यह भी अंध्विश्वास पाल लेता है कि पुलिस मेरा मोबाइल ढूढ़ लेगी। लेकिन आप अपना चोरी या खोया हुआ स्मार्टफोन खुद ढूढ़ सकते हैं. वैसे भी आज कल के Samsung और Apple में सिक्योरिटी फीचर्स इतने बढ़ गए हैं कि आपका फोन बंद हो फिर भी आप उसे ट्रेस कर सकते हैं. भारत सरकार ने भी स्मार्टफोन ट्रैक करने के लिए पोर्टल बनाया है.

फोन चोरी होने पर IMEI (International Mobile Equipment Identity) नंबर से ट्रैकिंग करने वाले ऐप्स बहुत काम आ सकते हैं. हम आपको कुछ ऐसे ही ऐप्स के बारे में बताते हैं.

स्मार्टफोन ट्रेस करने वाले ऐप

Lost Android

Lost Android एक वेबसाइट है जिसको आप https://www.androidlost.com/ जाकर फोन की जानकारी भरकर SMS से और लास्ट लोकेशन से स्मार्टफोन ट्रैक करने में मदद करती है.

Google find my Device

गूगल का ये ऐप 'Google find my Device' चोरी हुए या खो गए एंड्राइड स्मार्टफोन को खोजने में आपकी मदद कर सकता है. Google find my Device सिर्फ मोबाइल को की लोकेशन नहीं बताता बल्कि इससे आप अपना स्मार्टफोन लॉक कर सकते हैं और डेटा भी डिलीट कर सकते हैं. मोबाइल पर साउंड प्ले कर सकते हैं और स्क्रीन पर मैसेज भी छोड़ सकते हैं. ताकि किसी को मोबाइल मिले तो शायद वो लौटा दे

Lookout Security & Antivirus

Lookout Security & Antivirus ऐप स्मार्टफोन के गुम होने या चोरी होने की दशा में Lookout नोटिस जारी करने करता है. इसके साथ ही स्मार्टफोन को वायरस से बचाने का काम भी करता है. स्मार्टफोन की लास्ट लोकेशन भी आपको Lookout Security & Antivirus से मिल जाएगी. अगर कोई आपके स्मार्टफोन के साथ छेड़खानी कर रहा होगा, तो ईमेल पर अलर्ट भी आ जाएगा

Wheres my droid

Wheres my droid आपके स्मार्टफोन की ट्रैकिंग तो करता ही है. साथ ही तेज आवाज में रिंग भी बजा देता हैं. स्मार्टफोन की बैटरी डाउन होने का पता भी आपको Wheres my droid से लग जाता है. इसमें GPS से लोकेशन और ईमेल पर नोटिफिकेशन भी मिल जाता है.. फोन और SD कार्ड का डेटा भी डिलीट कर सकते हैं.

Next Story