- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- MG Hector 2023 की...
MG Hector 2023 की तस्वीर देखकर Creta और Harrier को भूल जायेंगे
MG Hector 2023 Images And Details : ब्रिटिश मूल की वाहन निर्माता कम्पनी MG Motors, Hector 2023 मॉडल यानी की Hector Facelift को दिसंबर में पेश किया जा सकता है। जिसकी कुछ तस्वीरें मीडिया में वायरल हो रहीं हैं। MG Hector Facelift की तस्वीरें देखकर शायद लोग क्रेटा और हैरियर को भी भूलने वाले हैं। तस्वीरों में MG Hector Facelift में कई बदलाव दिखाई दे रहे हैं, जिसमें फ्रंट में न्यू डिजाइन क्रोम मेश ग्रिल, अपडेटेड बम्पर और स्लिम LED DRL के साथ हेडलैम्प भी दिखाई दे रहें हैं। साथ ही अपडेटेड इंटीरियर और फीचर्स भी मिलने वाले हैं।
MG Hector Facelift Features
हेक्टर फेसलिफ्ट में 14 इंच के नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक अपडेटेड इंटीरियर देखने को मिलेगा. इस इंफोटेनमेंट सिस्टम को नेक्स्ट-जेन i-Smart तकनीक, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. फुली डिजिटल 7 इंच का कॉन्फिगरेबल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी होगा। एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर ड्राइवर असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, स्पीड असिस्ट सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल से लैस होने वाली है।
MG Hector Facelift Engine, Power And Torque
एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0 लीटर का टर्बो इंजन होगा। पेट्रोल हाइब्रिड इंजन 143PS की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क व डीजल इंजन 170PS की पावर और 350Nm की टॉर्क जनरेट करेगा। 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैण्डर्ड में व सीवीटी ऑटोमैटिक पेट्रोल-हाइब्रिड वेरिएंट में मिलता है। इस नई SUV को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher