
- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Second Hand Bike Under...
Second Hand Bike Under 65000: मात्र ₹65000 में खरीदें 1.20 लाख वाली ये धांसू Bajaj Pulsar 150 Twin Disc ABS! फटाफट जाने पूरी Details...

Second Hand Bike Under 65000, Bajaj Pulsar 150 Twin Disc ABS Price, second hand bike, second hand motorcycle, used bikes noida, used bikes for sale, used bikes delhi, used bikes in india, Used Bikes for Sale, second hand bikes noida, second hand bikes delhi, second hand bikes ghaziabad, second hand bikes price, Bajaj Pulsar 150 Twin Disc ABS mileage, tvs bikes, tvs motorcycles, auto news in hindi, automobile news in hindi: ऑफिस आने-जाने के लिए बाइक खरीदनी है लेकिन फिलहाल आपके पास नई मोटरसाइकिल खरीदने का बजट नहीं है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं. नए साल पर आइए आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताते हैं जिसकी कीमत वैसे तो लगभग 1.20 लाख है लेकिन ये बाइक आप लोगों को मात्र ₹65000 रुपये में मिल सकती है. कीमत देखने से आपको ये तो समझ ही गए होंगे कि इस दाम में आप लोगों को नई बाइक तो मिलने से रही, दरअसल कई ऐसे प्लेटफॉर्म्स हैं जहां Second Hand Bikes काफी सस्ते में मिल रही हैं.
कहां मिलेगी सबसे सस्ती बाइक?
hindi.bikedekho.com पर जानकारी के मुताबिक, बजाज कंपनी की Bajaj Pulsar 150 Twin Disc ABS को केवल 65 हजार रुपये में बेचा जा रहा है. इस यूज्ड बाइक को 23,230 किलोमीटर चलाया जा चुका है और ये बाइक दिल्ली के में उपलब्ध है.ध्यान दें कि इस बाइक का 2018 मॉडल बेचा जा रहा है.
Bikedekho पर भी पुरानी सेकेंड हैंड बाइक्स मिलती है, इस प्लेटफॉर्म पर बजाज कंपनी की Bajaj Pulsar 150 Twin Disc ABS को 65 हजार रुपये में बेची जा रही है. बाइक के साथ अपलोड की गई डिटेल्स को देखने से पता चला है कि ये बाइक 23,230 किलोमीटर चलाया जा चुका है. इस बाइक को https://hindi.bikedekho.com/used-bike-details/used-bajaj-pulsar-150-pulsar-150-dual-disc-bikes-rewari_5ded4c99b9d03f63c64d0403.htm लिंक से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Bajaj Pulsar 150 Twin Disc ABS Price
बजाज की ऑफिशियल साइट के मुताबिक, इस बाइक की कीमत 1 लाख 20 हजार 620 रुपये (एक्स शोरूम) है, लेकिन दिल्ली में इस बाइक की ऑन रोड कीमत 1,20,662 रुपये यानी लगभग 1.20 लाख (एक्स शोरूम, दिल्ली) है.
ध्यान दें
बिना गाड़ी के पेपर्स वेरिफाई किए और बाइक की कंडीशन की जांच किए बिना पेमेंट करने की गलती न करें. इसके अलावा ऑनलाइन बाइक की चालान हिस्ट्री भी जरूर चेक करें कि बाइक पर कोई पेंडिंग चालान तो नहीं है. सभी चीजों को वेरिफाई करने के बाद ही पेमेंट करें.