टेक और गैजेट्स

SBI YONO Account Block: करोड़ो यूजर्स के लिए बुरी खबर! सभी के SBI अकाउंट हो जाएगा Block...सरकार ने जारी की चेतावनी

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
22 April 2024 11:06 PM IST
Updated: 2024-04-22 17:36:35
SBI YONO Account Block: करोड़ो यूजर्स के लिए बुरी खबर! सभी के SBI अकाउंट हो जाएगा Block...सरकार ने जारी की चेतावनी
x
SBI YONO Account Block: SBI के करोडो यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है.

SBI YONO Account Block: SBI के करोडो यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल कुछ दिनों पहले सरकारी विभाग ने सभी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अकाउंट धारकों को एक फर्जी SMS वाले स्कैम के बारे में चेतावनी दी थी. ये SMS SBI बैंक की तरफ से भेजा हुआ लग रहा था, पर असल में फर्जी था. इस SMS में धमकी दी जा रही थी कि अगर आप SMS में दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना PAN कार्ड अपडेट नहीं कराते हैं तो आपका SBI YONO अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा.

PIB Fact Check की चेतावनी sbi net banking hindi, sbi online, sbi net banking login, sbi net banking registration, sbi personal banking, sbi mobile banking, yono sbi login, sbi yono login mobile banking

जब सरकार ने PIB Fact Check से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अकाउंट धारकों को सावधान किया था. उन्हें फर्जी SMS से बचने के लिए कहा गया था. दरअसल, कुछ लोगों को ऐसे SMS आ रहे थे जो SBI बैंक की तरफ से भेजे होने का दिखावा कर रहे थे. इन फर्जी SMS में लिखा था कि अगर आप अपना PAN कार्ड अपडेट नहीं कराएंगे तो आपका SBI YONO अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा. ये SMS पूरी तरह से फर्जी थे.

भारत सरकार ने एक बार फिर से Android और iPhone यूजर्स को खतरनाक ऐप्स के बारे में आगाह किया है. ये वो ऐप्स हैं जो लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे चुरा लेते हैं. इन ऐप्स की जानकारी गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता प्लेटफॉर्म 'सायबर दोस्त' पर दी गई है.



Next Story