- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- SBI Account Opening :...
SBI Account Opening : अब घर बैठे खोले भारतीय स्टेट बैंक का अकाउंट, ये है प्रोसेस
SBI
SBI Account Opening : देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) इन दिनों ग्राहकों को नई-नई सुविधाओं से अवगत करा रहा है. एसबीआई को देश के अच्छे बैंको में गिना जाता है. इस कारण लोग इसमें अकाउंट खुलवाने के लिए परेशान रहते है. यहाँ तक की बैंक में जाकर खाता खुलवाने में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको बताते है की घर बैठे कैसे आप एसबीआई में ही बचत खाता (Saving Account) खुलवा सकते है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब SBI में खाता खोलना बिलकुल आसान हो चुका है. इसके लिए कोई भी कागजी कार्यवाही की जरूरत नहीं है और न ही बैंक की ब्रांच जाने की.
ऐसे खोलें अकाउंट
-एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट खोलने के लिए ग्राहकों को YONO ऐप डाउनलोड करना होगा.
-इसके बाद अपने पैन और आधार की डिटेल्स डालकर ओटीपी सब्मिट करना है और दूसरी डिटेल्स को भरना होगा.
-एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट धारक नोमिनेशन की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं
-नोमिनेशन एसएमएस अलर्ट और SBI क्विक मिस्ड कॉल सर्विस के साथ किया जा सकता है।
-प्रक्रिया के एक बार पूरे होने पर अकाउंट धारक का खाता तुरंत एक्टिवेट हो जाएगा और वह ट्रांजैक्शन शुरू कर सकता है।
-ग्राहक अपनी पूरी केवाइसी को पूरा करने के लिए एक साल के समय के भीतर करीबी बैंक शाखा में जा सकते हैं।