- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Samsung का धांसू...
Samsung का धांसू Galaxy M13 5G स्मार्टफ़ोन जल्द होने वाला है लॉन्च, जानिए फीचर्स और स्पेक्स
Samsung Galaxy M13, Samsung M13 5G Smartphone Features And Specs: Samsung भारत में बेहद लोकप्रिय ब्रांड है. सैमसंग ने भारत में Samsung Galaxy M13 और Samsung Galaxy M13 5G Smartphone को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। बता दे कि सैमसंग के M Series स्मार्टफोन भारत में बेहद पॉपुलर है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2019 में लॉन्च होने के बाद Samsung ने अब तक 42 करोड़ से अधिक Samsung M Series के स्मार्टफोन को बेचा हैं। आइए जानते हैं Samsung Galaxy M13 और M13 5G के शानदार फीचर्स के बारे में..
Samsung M13 स्मार्टफोन 'RAM Plus' के शानदार फीचर के साथ आने वाला है यह फीचर यूजर्स को रैम का साइज बढ़ाने में मदद करेगा। यह स्मार्टफोन 1 TB एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है, बता दें कि इसकी सेल 23 जुलाई से शुरू होने वाली है.
आइए जानते हैं फोन के फीचर्स और प्राइस के बारे में…
Samsung M13 Series Smartphones तीन कलर ऑप्शंस के साथ आएंगे, जो है मिडनाइट ब्लू, एक्वा ग्रीन और स्टारडस्ट गाउन है। अगर Samsung M13 Series कि कीमत की बात की जाए तो 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹13,999 तथा 6GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला ₹15,999 में उपलब्ध होगा।
अगर नॉन 5G वेरिएंट की बात की जाए तो 4GB+64GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹11,999 में मिलेगा तो वही 6GB रैम वाला स्मार्टफोन ₹13,999 में मिलेगा। यह दोनों स्मार्ट फोन सैमसंग की वेबसाइट तथा ऐमेज़ॉन और रिटेल स्टोर्स पर 23 जुलाई से उपलब्ध हो जाएंगे.
Samsung Galaxy M13, M13 5G Features And Specifications:
अगर फीचर्स की बात की जाए तो M13 5G स्मार्टफोन 6.5 इंच फुल एचडी प्लस एलसीडी डिसप्ले के साथ आता है तो वही M13 6.6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आएगा है.
अगर कैमरे की बात करें Samsung Galaxy M13 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे 50MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और डेप्थ लेंस कैमरा दिया गया है। तो वहीँ Galaxy M13 5G में ड्यूल कैमरा दिया गया है। जिसमे 50MP कैमरा तथा 5MP अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल है। Galaxy M13 में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है, जबकि 5G वैरिएंट में 5000 mAh की बैटरी मिलती है और दोनों मॉडल15W चार्जर के साथ आते हैं।