टेक और गैजेट्स

Samsung ने लांच किया 9,499 रुपये की कीमत में स्टाइलिश स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Samsung ने लांच किया 9,499 रुपये की कीमत में स्टाइलिश स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
x
Samsung Galaxy M04 Specifications : सैमसंग कम्पनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच कर दिया है।

Samsung Galaxy M04 Specifications : सैमसंग कम्पनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच कर दिया है। जो की Samsung Galaxy M04 है, यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा। बात करें तो सैमसंग की Galaxy M सीरीज की तो यह इण्डिया में काफी ज्यादा पॉपुलर भी है। इसलिए आज हम आपको इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातें और इसकी लांच डेट भी बताने जा रहें हैं।

Samsung Galaxy M04 Specifications And Features

  • Samsung Galaxy M04 Display : 6.5 इंच का PLS LCD डिस्प्ले दिया गया है।
  • Samsung Galaxy M04 Chipset : इस डिवाइस में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट दिया गया है।
  • Samsung Galaxy M04 Ram And Storage : मल्टीटास्किंग के लिए स्मार्टफोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी व 4 जीबी के साथ ही 128 जीबी के रैम और स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध होगा।
  • Samsung Galaxy M04 Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस बैकपैनल में मिलता है। सेल्फी और वीडियोकॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का शूटर दिया जायेगा।
  • Samsung Galaxy M04 Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी दी गई है।
  • Samsung Galaxy M04 Price : गैलेक्सी एम04 4जीबी+64जीबी वेरिएंट के लिए 9499 रुपये और 4जीबी+128जीबी वेरियंट के लिए 10499 रुपये रूपए चुकाने होंगे।
  • Samsung Galaxy M04 Colour Variant : दो कलर वेरिएंट लाइट ग्रीन और डार्क ब्लू में अवेलेबल है।
Next Story