टेक और गैजेट्स

Samsung Galaxy S22 Price: लॉन्च से पहले लीक हुई गैलेक्सी S22 की डिटेल्स, जानें कीमत और सबकुछ

Samsung Galaxy S22 Price: लॉन्च से पहले लीक हुई गैलेक्सी S22 की डिटेल्स, जानें कीमत और सबकुछ
x
Samsung Galaxy S22 Price: सैमसंग ने कहा है कि 9 फरवरी को कंपनी का फ्लैगशिप फोन S22 लॉन्च होगा

Samsung Galaxy S22 Price: सैमसंग मोबाइल के फैंस के लिए अच्छी खबर है Samsung जल्द ही अपना नया प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22 लॉन्च करने वाली है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इस मोबाइल की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं. तो मोबाइल के बारे में जानने के लिए आपको इसके लॉन्च का इंतज़ार नहीं करना होगा। हर एक जानकरी यहीं मिल जाएगी

Samsung Galaxy S22 Price

पता चला है कि Samsung Galaxy S22 की कीमत 799 डॉलर यानी 59-60 हज़ार रुपए के करीब से शुरू होगी जबकि Samsung Galaxy S22 Plus की कीमत 999 डॉलर यानी 74 हज़ार रुपए से शुरू होगी। इसके अलावा Samsung Galaxy S22 Ultra की कीमत 1,190 डॉलर से शुरू हो सकती है।

Samsung Galaxy S22 Specification

Samsung Galaxy S22 सीरीज दो Soc वेरिएंट में बनाई गई है. जिसमे Exynos 2200 और Snapdragon 8gen.1 होगा। Exynos 2200 यूरोपीय देश में बेचा जाएगा जबकि Snapdragon 8gen.1 वाले वेरिएंट एशिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, ओशिनिया के साथ अन्य देशों में बेचा जाएगा।

Samsung Galaxy S22 Features

Samsung Galaxy S22 25w फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, लेकिन ऐसा भी अनुमान है कि कंपनी प्लस और अल्ट्रा में 45w फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। इस मोबाइल का डिस्प्ले 6.8 इंच का होगा जिसमे 8 और 16 GB RAM और 128/256gb स्टोरेज मिलेगा। मोबाइल में 5000mAh की बैटरी मिलेगी

Next Story