- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Samsung और Apple देखते...
Samsung और Apple देखते रह गए, इस मोबाइल को Best Smartphone Award 2022 मिल गया
Best Smartphone Award 2022: आप किसी स्मार्टफोन को Best Smartphone Of The Year 2022 का टाइटल देना चाहेंगे तो किसे देंगे? या तो आप Samsung Galaxy S22 Ultra को चुनेंगे या फिर Apple iPhone 14 के किसी वेरिएंट में से एक को बेस्ट स्मार्टफोन 2022 कह देंगे। लेकिन जो संस्था Best Smartphone की लिस्ट जारी करती है उसने इन दोनों धाकड़ स्मार्टफोन को छोड़कर दूसरे कंपनी के मोबाइल को बेस्ट स्मार्टफोन 2022 बता दिया है.
वर्ल्ड फेमस यूट्यूबर और स्मार्टफोन का रिव्यू देने वाले Marques Brownlee ने स्मार्टफोन कंपनियों की आंखे फाड़ डाली हैं. उन्होंने अपने Youtube चैनल mkbhd में Best Smartphone Of 2022 की लिस्ट जारी की है. जिसमे उन्होंने सैमसंग और एप्पल का नाम तक नहीं लिया है।
बेस्ट स्मार्टफोन 2022
Just like 🪄 https://t.co/qUlzrpDQhf
— Made by Google (@madebygoogle) August 30, 2022
Marques ने इस साल के सबसे बेस्ट मोबाइल का ख़िताब Google Pixel 7 को दिया है. इसे उन्होंने वैल्यू फॉर मनी का है। यूट्यूबर का मानना है कि Google Pixel 7 से कंपनी ने खुद को जिन्दा किया है. यह एक मिड रेंज फोन है जो अन्य महंगे हैंडसेट से ज़्यादा अच्छा है. इसकी कीमत 50,000 है. जो iPhone 14 और S 22 Ultra की कीमत से आधे से भी कम है.
बेस्ट बैटरी स्मार्टफोन अवार्ड 2022
"This phone is a king as far as battery life experience"
— ROG Global (@ASUS_ROG) December 29, 2022
Thank you @MKBHD for the Best Battery Phone award 🏆!
Watch the Smartphone Awards 2022 video on MKBHD YouTube
👉https://t.co/8ThMvMwAWv #ROGPhone6 #SmartphoneAwards2022 #BestBattery pic.twitter.com/3nx8rJKuPR
मार्क्वेस ने बेस्ट बैटरी स्मार्टफोन अवार्ड का ख़िताब Asus Rog Phone 6 को दिया है. यह 6,000 mAh बैटरी वाला हाई प्रोसेसर गेमिंग स्मार्टफोन है जिसमे कूलेंट लगा हुआ है. इस फोन के साथ 65 वाट का चार्जर मिलता है.
बेस्ट डिज़ाइन स्मार्टफोन
Meet the Glyph Interface. Everyday interactions, made joyful. pic.twitter.com/Z3RSMSmBZX
— Nothing (@nothing) December 20, 2022
यूट्यूबर ने बेस्ट डिज़ाइन वाले स्मार्टफोन का ख़िताब दिया है Nothing Phone 1 को. इसका लुक और डिज़ाइन बाकी स्मार्टफोन से काफी अलग है. यह ट्रांसपेरेंट हैं और इसमें कई सारी LED लगी हुई हैं जो इसे बेहद खूबसूरत बना देता है.