- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- RedRail Se Ticket...
RedRail Se Ticket Kaise Book Kare: RedBus के बाद आया RedRail, जानिए कैसे बुक करें ट्रेन की टिकट
Train men Apne Pasand ki Seat Book kaise Kare: RedBus ने जैसे बस में मनपसंद सीट बुक करने और टिकट खरीदने का काम आसान किया वैसे अब कंपनी अपने ग्राहकों के लिए रेल का टिकट खरीदने और पसंद की सीट बुक करने के लिए RedRail अप्लीकेशन लेकर आई है. Make My Trip ने अपना नया ऐप RedRail लॉन्च किया है. जो ट्रेन में रिजर्वेशन से झंझट से राहत दिलाने का काम करता है.
RedRail की मदद से आप घर बैठे बिना IRCTC की वेबसाइट में गए सिर्फ मोबाइल ऐप से ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं. और इसके अलावा ट्रेनों से जुडी कई जानकारियां ले सकते हैं.
RedBus से ट्रेन की टिकट कैसे बुक करते हैं
RedRail User Guide In Hindi: जितना आसान RedBus ऐप को चलना है उतना ही सिंपल RedRail का यूजर इंटरफेस है. आप इस ऐप की मदद से न सिर्फ अपने मनपसंद की ट्रेन सीट बुक कर सकते हैं बल्कि अन्य ट्रेन के रुट, फेयर, टाइम, स्टेशन, जनरल टिकट, रिजर्वेशन आदि भी कर सकते हैं. ये ऐप IRCTC से लिंक है लेकिन आपको ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए IRCTC की वेबसइट में माथा खपाने की जरूरत नहीं होगी, सिर्फ मोबाइल में RedRail ऐप डाउनलोड करके अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करना होगा
Train men Apne Pasand ki Seat Book kaise Kare:
- RedRail ऐप में अपने रुट की ट्रेन सर्च करें
- ट्रेन और इसके बाद क्लास सेलेक्ट करें
- अपने प्रिफरेंस की सीट बुक करें, अगर अवेलबल है तो ही मिलेगी।
- अब IRCTC यूजरनेम एंटर करिये
- अब सीट कन्फर्म करने के लिए पेमेंट मोड को चुनिए
- और लास्ट में IRCTC का पासवर्ड एंटर कर दीजिये