- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- 108MP कैमरा और 12GB...
108MP कैमरा और 12GB रैम के साथ रेडमी का न्यू फोन लॉन्च, जानें धांसू स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत
Redmi Note 12 Pro Speed Edition : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है। हालांकि इस स्मार्टफोन को अभी उनके घरेलू मार्केट में ही लांच किया गया है। Redmi Note 12 Pro Speed Edition के कैमरा और चिपसेट डिपार्टमेंट में बदलाव किया गया है। इसकी सबसे खास बात यह है की इसमें 108 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL HM2 लेंस दिया गया है। इसके पहले इस स्मार्टफोन सीरीज में तीन स्मार्टफोन प्रो, प्रो प्लस और डिस्कवरी एडिशन वेरिएंट्स को लॉन्च किया जा चुका है। Redmi Note 12 Pro Speed Edition इस सीरीज का चौथा स्मार्टफोन है। इसे तीन कलर विकल्पों शिमर ग्रीन, टाइम ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइये जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में।
Redmi Note 12 Pro Speed Edition Specifications
Display (डिस्प्ले)
6.67 इंच की फुल एचडी प्लस पंच होल एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 900 निट्स की है।
Chipset (चिपसेट)
स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है।
Ram And Storage (रैम और स्टोरेज)
मल्टीटास्किंग के लिए स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।
Camera (कैमेरा)
फोटोग्राफी के लिए बैकपैनल में ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी लेंस 108MP, सेकेंडरी लेंस 8 MP व 2 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड दिया गया है। स्लेफ़ी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमेरा मिलता है।
Battery (बैटरी)
इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी दी गई है. जो की 67 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ में आता है।
Price (कीमत)
इस स्मार्टफोन की कीमत 1,699 चीनी युआन है, जो की भारत के लगभग 20,000 रुपये के बराबर होती है।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher