- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- इस दिन लांच होगा Redmi...
इस दिन लांच होगा Redmi K60 Pro, जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
Redmi K60 Pro Specifications And Features : चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी रेडमी जल्द ही अपनी K60 Series को पेश करने वाली है। जिसके अंतर्गत दो स्मार्टफोन लांच किये जायेंगे जो की Redmi K60 और Redmi K60 Pro होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Redmi K60 Series को 27 दिसंबर को लांच किया जा सकता है, जिसकी सेल 31 दिसंबर से शुरू होगी। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के लिए पूर्व में ही काफी ज्यादा हाइप क्रिएट थी, खासकर की Redmi K60 Pro के लिए। अतः हम आपको Redmi K60 Pro के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहें हैं।
Redmi K60 Pro Specifications In Hindi
Redmi K60 Pro Display
6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो की कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v5 की प्रोटेक्शन के साथ में आती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120hz का होगा।
Redmi K60 Pro Chipset
परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में क्वालकम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ में आता है।
Redmi K60 Pro Ram And Storage
मल्टीटास्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलने वाली है।
Redmi K60 Pro Camera
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 60 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा देखने को मिल सकता है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमेरा होगा।
Redmi K60 Pro Battery
इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5,500mAh की बैटरी मिल सकती है जो की 67 वॉट फास्ट चार्जिंग और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग की सपोर्ट के साथ आ सकता है.
Redmi K60 Pro Price
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग प्राइज 32,999 रूपए होने वाली है।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher