टेक और गैजेट्स

Redmi A1 Plus : रेडमी का सबसे सस्ता और स्टाइलिश स्मार्टफोन, कीमत जानकर चौंक जायेंगे, जानें स्पेसिफिकेशन

Redmi A1 Plus : रेडमी का सबसे सस्ता और स्टाइलिश स्मार्टफोन, कीमत जानकर चौंक जायेंगे, जानें स्पेसिफिकेशन
x
Redmi A1 Plus Specifications And Features : रेडमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फीचर्स के मामले में Best Smartphone Under 10k है।

Redmi A1 Plus Specifications And Features In Hindi : रेडमी ने अपना सस्ता स्मार्टफोन मार्केट में लांच कर दिया है (Redmi Cheapest Price Smartphone) , जो की बेहद ही सस्ता होने के साथ-साथ सभी फीचर्स से लैस है, जिसे देखकर आप इसकी कीमत को कम आंक ही नहीं सकते हैं. रेडमी ने हाल ही में Redmi A Plus को मार्केट में लांच किया है। जिसमें क्या-क्या खास है आइये जानते हैं।

Redmi A1 Plus Specifications

Redmi A1 Plus Display

6.52 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60hz का है।

Redmi A1 Plus Processor

रेडमी ने इसमें मीडियाटेक हेलियो ए 22 प्रोसेसर दिया है.

Redmi A1 Plus Ram And Storage

इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलता है। साथ ही इसमें 512gb तक का sd कार्ड लगाया जा सकता है।

Redmi A1 Plus Camera

फ़ोन के रियर में डुअल कैमेरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सेल का व 5 mp का सेल्फी कैमेरा दिया गया है।

Redmi A1 Plus Battery

यह स्मार्टफोन 5000mah की दमदार बैटरी के साथ आता है। जो की इस कीमत में असंभव सा लगता है।

Redmi A1 Plus Design

स्मार्टफोन लेदर टेक्सचर डिजाइन के साथ आता है, जिसके बैकपैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Redmi A1 Plus Colours

फोन तीन कलर वेरिएंट में - ब्लैक, ग्रीन और ब्लू में आता है।

Redmi A1 Plus Price

इस स्मार्टफोन की कीमत मात्र 6999 रूपए है।

Next Story