टेक और गैजेट्स

19 GB की धमाल एक्सपेंडेबल RAM के साथ लॉन्च हुआ Realme V25 5G, मिलेंगे ये फीचर्स

19 GB की धमाल एक्सपेंडेबल RAM के साथ लॉन्च हुआ Realme V25 5G, मिलेंगे ये फीचर्स
x
रियल मी (Realme) ने अपना नया स्मार्टफोन रियलमी V25 5G (Realme V25 5G) चीन में लॉन्च कर दिया है रियल मी के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 19 जीबी तक का एक्सपेंडेबल RAM का ऑप्शन दिया है।

रियल मी (Realme) ने अपना नया स्मार्टफोन रियलमी V25 5G (Realme V25 5G) चीन में लॉन्च कर दिया है रियल मी के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 19 जीबी तक का एक्सपेंडेबल RAM का ऑप्शन दिया है। रियल मी लगातार अपने ग्राहकों को नई टेक्नोलॉजी की सुविधा देने में तत्पर है। हाल ही में रियल मी ने रियल मी नारजो के साथ 11gb तक का एक्सपेंडेबल स्टोरेज का विकल्प दिया था। मगर रियल मी V25 5G के साथ कंपनी ने 19 जीबी तक का एक्सपेंडेबल मेमोरी का विकल्प जोड़ा है। रियल मी इस स्मार्टफोन के साथ 256 जीबी का यूएफएस 2.2 स्टोरेज वेरिएंट दिया है साथ ही कस्टमाइज्ड यूजर इंटरफ़ेस यूआई 3.0 भी शामिल है।

ये हैं फीचर्स

रियल मी V25 5G में 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी स्क्रीन मिलता है साथ ही पंच होल डिस्पले के सपोर्ट में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें यूजर इंटरफेस यूआई 3.0 दिया गया है। रियल मी V25 5G में स्नैप ड्रैगन 695 चिपसेट प्रोसेसर है। RAM की बात करें तो रियल मी V25 5G में 12GB एलपीआर एक्स राम और 256GB यूएसएस 2.2 स्टोरेज दिया गया है। रियल मी ने रियल मी V25 5G में सबसे आकर्षक एक्सपेंडेबल मेमोरी की सुविधा दी है। जो कि 19 GB तक बढ़ाई जा सकती है, बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके सपोर्ट में 33 वाट का फास्ट चार्जिंग मिलता है। जो पुरे दिन लगातार इस्तमाल कर सकता है।


रियल मी V25 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। Realme V25 की कीमत 12 जीबी रैम+256 जीबी वेरियंट की कीमत 1999 युआन (करीब 23,966 रुपये) रखी है. इसे वेरियंट की रैम एक्सटेंड होकर 19 जीबी तक पहुंच सकती है, जो यूजर्स को स्मूथ एक्सपीरियंस देने का काम करती है।

Ayush Anand | रीवा रियासत

Ayush Anand | रीवा रियासत

    Next Story