- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Realme कम्पनी ने कम...
टेक और गैजेट्स
Realme कम्पनी ने कम कीमत में लांच कर दिया खूबसूरत स्मार्टफोन, मिलते हैं टॉप नॉच फीचर्स
Ankit Pandey | रीवा रियासत
16 Dec 2022 12:36 PM IST
x
Realme V23i Specifications : रीयलमी कम्पनी ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लांच कर दिया है।
Realme V23i Specifications : चाइनीज हैंडसेट निर्माता ब्रांड Realme ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लांच कर दिया है। जिसका नाम Realme V23i है। इसे चाइना की हैंडसेट सर्टिफिकेशन वेबसाइट के डेटाबेस में स्पॉट किया गया है। जिसके बाद से इससे जुड़ी जानकारी सामने आई हैं। इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर RMX3576 लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के बाद जो इसके जो जानकारी सामने आई है, उसी के अनुसार हम आपको Realme V23i के स्पेफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में बताने जा रहें हैं।
Realme V23i Specifications And Features
- Realme V23i Display : 6.5-इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90HZ का रिफ्रेश रेट और HD+ रिजॉल्यूशन दिया गया है.
- Realme V23i Chipset : परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में डैमेनसिटी 700 चिपसेट दिया गया है।
- Realme V23i Ram And Storage : मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में 4GB RAM+128GB स्टोरेज दी गया है। माइक्रो SD कार्ड के उपयोग से स्टोरेज को एक्सपैंड कर सकते हैं।
- Realme V23i Camera : फोटोग्राफी के लिए बैकपैनल में डुअल कैमेरा दिया गया है। जिसका प्राइमरी लेंस 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकंडरी कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमेरा दिया गया है।
- Realme V23i Battery : इस डिवाइस में पावर के लिए 5000mah की बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 10W की चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाली है।
- Realme V23i Price : इस स्मार्टफोन की कीमत चाइना में 1399 युआन रखी गई है, जो की भारत के 16,500 रुपये के बराबर होते हैं।
- Realme V23i Colour : दो कलर वेरिएंट Mountain Blue और Jade Black में आता है.
TagsRealme V23i SpecificationsRealme V23iRealme V23i Specifications And FeaturesRealme V23i DisplayRealme V23i ChipsetRealme V23i Ram And StorageRealme V23i CameraRealme V23i BatteryRealme V23i PriceRealme V23i Colour
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher
Next Story