टेक और गैजेट्स

Realme 13 Pro Plus: मार्केट में बवाल मचाने आ रहा मचा बवाल realme 13 Pro, लांच होने के पहले ही डिटेल्स हुई लीक...

Realme 13 Pro Plus: मार्केट में बवाल मचाने आ रहा मचा बवाल realme 13 Pro, लांच होने के पहले ही डिटेल्स हुई लीक...
x
Realme 13 Pro Plus Price In India, Realme 13 Pro Plus Launched Date: 30 जुलाई को realme 13 Pro 5G और realme 13 Pro+ 5G फोन इंडिया में लॉन्च होने वाले हैं।

Realme 13 Pro Plus, Realme 13 Pro Plus IN HINDI, Realme 13 Pro Plus Price In India, Realme 13 Pro+ Plus Flipkart: 30 जुलाई को realme 13 Pro 5G और realme 13 Pro+ 5G फोन इंडिया में लॉन्च होने वाले हैं। रियलमी 13 प्रो और 13प्रो प्लस में क्या खास मिलने वाला है इसके बारे में आपको हम जानकारी देने जा रहे है.

realme 13 Pro Series Specifications, Realme 13 Pro Plus AnTuTu score, Realme 13 Pro Plus vs Realme 12 Pro Plus, Realme 13 Pro+ Plus gsmarena

परफॉर्मेंस

रियलमी realme 13 Pro Series Snapdragon 7s Gen 2 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा।

realme 13 Pro और realme 13 Pro+ में 9 लेयर वाला 3D VC Cooling सिस्टम भी दिया जाएगा जो हैवी गेमिंग के दौरान मोबाइल फोंस को ठंडा रखेगा। यह तकनीक फोन को ओवर हीटिंग की समस्या से बचाएगी।

कैमरा

रियलमी 13 प्रो और रियलमी 13 प्रो प्लस 5जी फोन HyperImage+ तकनीक से लैस होंगे। इन स्मार्टफोंस में AI Ultra Clarity, AI Smart Removal और AI Audio Zoom जैसे फीचर्स भी मौजूद रहेंगे।

realme 13 Pro Series स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेंगे। इनके बैक पैनल पर OIS फीचर वाला 50MP Sony LYT-701 मेन सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही कैमरा सेटअप में 3x optical zoom की क्षमता वाला 50MP Sony LYT-600 Periscope लेंस भी मौजूद रहेगा। आपको बता दें कि अभी तक कोई भी ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ है जिसमें ये दोनों कैमरा सेंसर एक साथ दिए गए हों।

बैटरी

तगड़ी स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही ये स्मार्टफोन ताकतवर बैटरी से भी लैस होंगे। कंपनी के अनुसार रियलमी 13 प्रो सीरीज में 5,200mAh battery दी जाएगी। ब्रांड की मानें तो यह 4 साल की बैटरी हेल्थ के साथ आएगी जो यूजर्स का लंबा साथ निभाएगी। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोंस में फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद रहेगी।

realme 13 Pro Series लीक डिटेल्स

डिस्प्ले

सामने आई जानकारी के अनुसार realme 13 Pro Series के दोनो स्मार्टफोंस में AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन हो सकती है तथा दोनों ही मॉडल्स में इसका साइज़ 6.7 इंच का रखा जा सकता है। इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई निट्स ब्राइटनेस के साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल सकती है।

मेमोरी

realme 13 Pro 5G फोन को मार्केट में 8GB तथा 12RAM RAM पर लॉन्च किया जा सकता है। इनमें 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज तथा 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है। वहीं सीरीज के बड़े मॉडल यानी realme 13 Pro+ 5G फोन को 12RAM RAM पर पेश किया जा सकता है जिसके साथ 512GB Storage दी जा सकती है।

Next Story