- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Portable Bluetooth...
Portable Bluetooth Speaker: 14 से 15 घंटे नॉनस्टॉप बजने वाले स्पीकर्स को खरीदने की होड़ लगी
Portable Bluetooth Speaker: इन दिनों देश में तेजी से स्पीकर्स खरीदे जा रहे है. लेकिन महंगे दाम होने के चलते इन स्पीकर्स को नहीं खरीदा जाता है. आज हम आपको ऐसे ही Bluetooth Speaker के बारे में बताने जा रहे है. जिनके बैकअप 14 से 15 घण्टे के बीच है.
Portable Bluetooth Speaker Price भी अन्य स्पीाकर्स से काफी कम है. इस धाकड़ Speaker में शानदार और हाई क्वालिटी साउंड सपोर्ट के साथ ही धाकड़ बेस भी मिलता है. आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ स्पीकर्स के बारे में बताने जा रहे है.
boAt Stone 620 Bluetooth Speaker
इस स्पीकर्स की बात करे तो 12W पावर वाला स्पीकर है। साथ ही इसमें Bluetooth Connectivity दी जा रही है. ये स्पीकर को आप लगभग 10 घंटे तक के प्लेटाइम के साथ आ रहा है. इसकी धाकड़ साउंड और बेस क्वालिटी काफी लाजवाब है। इस स्पीकर्स की कीमत 1699 रूपए है.
TAGG Sonic Angle 2 14W Portable Bluetooth Speakers
TAGG Sonic Angle 2 14W Portable Bluetooth Speakers की बात करे तो ये portable design में आता है. साथ ही बेस्ट साउंड सपोर्ट वाला इससे बेहद स्पीकर शायद ही आपने कही देखा होगा. यह पोर्टेबल स्पीकर आपको बेहतरीन म्यूजिक एक्सपीरियंस देता है. इसे फुल चार्ज करके आप 10 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्पीकर को यूजर्स ने भी काफी पसंद किया है। इस स्पीकर की कीमत 1799 रूपए है.
मार्केट में ऐसे कई तमाम स्पीकर्स है जो बेहद ही कम दाम पर बाजार में उपलब्ध है.