- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Poco F5 Gaming...
Poco F5 Gaming Smartphone हुआ लॉन्च, फटाफट से जाने धांसू फीचर्स और कीमत के बारे
POCO F5 Price And Specifications: देश में काफी पॉपुलर मोबाइल ब्रांड पोको ने अपना लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन है POCO F5,पोको ने इस स्मार्टफोन को धांसू फीचर्स के साथ पेश किया है। आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेक्स और कीमत के बारे में..
बात दें की POCO ने F5 को ओवर हीटिंग से बचाने के लिए Advanced VC Cooling Technology के साथ पेश किया है। अगर कलर ओप्तिओंस की बायत की जाए तो पोको F5 ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। POCO की तरफ से F5 स्मार्टफोन में 2 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
POCO F5 Price
बता दें की POCO ने F5 स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत भी अलग-अलग रखी गईं है। जानकारी के अनुसार 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपए तो वहीं 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 33,999 रुपए है। POCO F5 स्मार्टफोन 16 मई से फ्लिपकार्ट और पोको की ऑफिशियल वेबसाइट पर अवेलेबल रहेगा। बायर्स यहां जाकर स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
पोको F5: स्पेसिफिकेशन
- अगर डिस्पली की बात की जाए तो POCO F5 में WQHD + रिजॉल्यूशन के साथ 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। POCO F5 के डिस्प्ले में 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 1000 निड्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
- POCO F5 में परफॉर्मेंस के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 processor दिया गया है।Phone Android 13 based MIUI 14 पर काम करता है। POCO F5 में कंपनी ने 12GB की LPDDR5 Internal RAM दिया है। बता दें की इसे 7 GB Virtual RAM की मदद से 19GB किया जा सकता है।
- अगर कैमरे की बात की जाए तो इसमें Triple Camera Setup दिया गया है। जिसमे 64MP primary camera, 8MP Ultra Wide Angle Camera और 2MP Macro Lens शामिल है। इसी के साथ ही POCO F5 में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- बैटरी और चार्जिंग की जाए तो POCO F5 फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की fast charging support करती है। कंपनी का दावा है कि 12 मिनट में फोन की बैटरी 50% चार्ज हो जाएगी।
- कनेक्टिविटी के लिए POCO F5 स्मार्टफोन में 5G, 4G VOLTE, 3G, 5Ghz Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ 5.3, NFC और टाइप C USB 2.O दिया गया है।