टेक और गैजेट्स

10,800mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स कीमत 32,995 रूपए

10,800mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स कीमत 32,995 रूपए
x
Doogee V30 Specifications And Features : अगर आप भी रग्ड स्मार्टफोन को पसंद करते हैं तो आपके लिए यह स्मार्टफोन एक अच्छा पैकेज हो सकता है।

Doogee V30 Smartphone Specifications And Features : अगर आप भी टिकाऊ स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, जिसमें बढ़ियां फीचर्स मिलते हों और मिडरेंज में आता हो तो कसम खा के कहता हूँ ऐसा टिकाऊ स्मार्टफोन आपने कभी नहीं देखा होगा जो की सिंगल चार्ज में 40 दिनों का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करता है। यूसेज की बात की जाय तो नॉर्मल यूज पर फोन 4 दिन तक, वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ 2 दिन तक और टॉक टाइम पर 18 घंटे तक चलता है। फोन MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है. यानी काफी मजबूत है. यह पानी में डूबने और गिरने पर भी नहीं टूटेगा.साथ ही Doogee V30 स्मार्टफोन में मिडरेंज की कीमत में आने के साथ बेहतरीन फीचर्स से लैस है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहें हैं।

Doogee V30 Specifications And Features

  • Doogee V30 Display : 6.5-इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 2,408 X 1,080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है. इसके अलावा 120hz का रिफ्रेश रेट और 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी.
  • Doogee V30 Chipset : इस डिवाइस में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 चिपसेट दिया जायेगा।
  • Doogee V30 Ram And Storage : स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग के लिए 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है। जो की 1 TB तक एक्सपैंडेबल होगा।
  • Doogee V30 Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 20MP का नाइट विजन कैमरा और 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है. वहीं सामने की तरफ 32MP का सेंसर दिया गया है।
  • Doogee V30 Battery : इस डिवाइस की सबसे खास बात इसमें 10,800mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है।
  • Doogee V30 Launch Date : 22 दिसंबर को अमेरिकी बाजार में लांच किया जायेगा।
  • Doogee V30 Price : इस स्मार्टफोन की अनुमानित लॉन्चिंग प्राइज 32,995 रूपए होगी।
Next Story