- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Phone Blast : फोन से...
Phone Blast : फोन से जुड़ी ये गलतियां भूलकर भी न करें, नहीं तो फट सकती है बैटरी, जानें
Mobile Ki Battery Ko Fatne Se Kaise Bachaye : कई बार ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती हैं की स्मार्टफोन की बैटरी हीट (Smartphone Battery Overheating) होकर ब्लास्ट हो गई (Smartphone Battery Blast). जिसके कारण स्मार्टफोन को यूज कर रहा या उसके आस-पास व्यक्ति घायल हो जाता है। जिसके बाद से स्मार्टफोन ब्रैंड को लोग कोसने लगते हैं की यह, कम्पनी ने डिफेक्टेड प्रोडेक्ट भेजा है. लेकिन कई बार लोगों की स्वयं की गलतियों के कारण भी स्मार्टफोन की बैटरी ओवरहीट होने लगती है। आइये जानते किन कारणों से स्मार्टफोन की बैटरी फटती है (Smartphone Battery Blast Causes) और अपने फोन की बैटरी को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं।
How to Avoid Smartphone Blast
1. स्मार्टफोन को हमेशा ही ठन्डे स्थान या फिर जहां गर्मी न हो वहां पर ही रखें।
2. चार्ज में लगाकर स्मार्टफोन को यूज करने से बचें।
3. स्मार्टफोन को सोते समय तकिये के नीचे भूलकर भी न रखें।
4. स्मार्टफोन को बहुत अधिक देर तक जेब में नहीं रखना चाहिए।
5. फोन को कभी भी सूर्य के प्रकाश वाली जगह में नहीं रखना चाहिए।
6. अगर आपका स्मार्टफोन बहुत पुराना है जिसकी बैटरी फूल रही है, तो उसकी बैटरी बदलवा लेना चाहिए।
7. जब भी अपने स्मार्टफोन की बैटरी को बदलवाएं तो हमेशा कम्पनी की ही बैटरी को लगवाएं, डुप्लीकेट बैटरी लगवाने से बचें।
8. फोन के साथ जो भी चार्जर दिया जाता है, हमेशा उसी से फोन को चार्ज करें।
9. स्मार्टफोन की बैटरी को पूरी तरह से लो न होने दें।
10. रात के समय अगर जरुरी न हो तो स्मार्टफोन को स्विच ऑफ कर दें।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher